बुधवार, 12 मार्च 2014

how to fix write protected disk

कंप्यूटर की ऐसी बहुत सी समस्या है जो अचानक आने पर हम अपना सर पकड कर बेठ जाते है आज मैं आपको एक ऐसी ही समस्या के समाधान के बारे में बता रहा हु जिसके आने के बाद हर किसी का दिमाग खराब हो जाता होगा

 ये समस्या है write protected मेसेज की जो अक्सर मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव लगाने पर आ जाता है

 Cannot copy files and folders,

drive is write protected Cannot format the drive,

The disk is write protected

 Remove write protection or use another disk

 Media is write protected

 इस मेसेज के आने के बाद न तो आपके कार्ड में कोई फाइल कॉपी होती है और ना ही वो कार्ड या पेन ड्राइव फोर्मेट होती है आज मैं आपकी इसी समस्या का हल लेकर आया हु  के समाधान के बारे में मैं पहले भी अपनी पोस्ट में लिख चूका हु जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है

आज जो मैं तरीका बता रहा हु उसे करने के बाद भी आपकी समस्या का हल हो जायेगा और ये मेसेज फिर कभी आपके सामने नहीं आएगा आज कि पोस्ट में मैं आपको एक टूल दे रहा हु इस टूल के द्वारा आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा

इस बेहतरीन टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे इस टूल को डाउनलोड करने के बाद अपनी वो ड्राइव usb सॉकेट में लगाये जिस पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड में ये मैसेज आ रहा है कार्ड या पेन ड्राइव लगाने के बाद इस टूल को ओपन करे और Disable Write Protect पर क्लीक करके Apply पर क्लीक करके Close कर दे अब सिस्टम को रिस्टार्ट करके अपनी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को चेक करे आपकी समस्या का समाधान हो गया होगा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।