शुक्रवार, 20 जून 2014

कैसे बदलें बडी साइज की फाइलाें को छोटे साइज में

big files big problems, क्‍योंकि इनको Computer में save करके रखो तो Harddisk जगह घेरती है, और Email के साथ भेजी भी नहीं जा सकती हैं, इस problem से निबटने के लिये इनको compress कराना सबसे अच्‍छा तरीका है। इससे Large size Files को small size में compress किया जा सकता है। साथ ही Easily transfer भी किया जा सकता है। If you want to compress a large data into small size, तो हमारे पास आपके लिये एक Tool है। इससे आप very large file को very small size में compress करा सकते हो। इसका नाम है WINRAR तो आइये जानते हैं कि How To Compress Big File Into Smallest Size With WinRar- 

YouTube Video to MP4, AVI, etc. with Freemake (अब ऑनलाइन अपने मोबाइल के लिये वीडियो कन्‍वर्ट करें)


अगर आप YouTube से Video Download करने के साथ साथ उसे अपने मोबाइल की Format में convert करना चाहते हैं, तो यह software आपके बहुत काम आ सकता है, इस software की सहायता से आप किसी भी YouTube Video को Download करने के साथ साथ मोबाइल की Format में online convert कर सकते हैं और सीधे अपने फोन में transfer कर सकते हैं, इसकी और भी विशेषतायें है, जैसे यह  software Free है, यह 200 Video Format को सपोर्ट करता है, इससे आप Video को online   mp3 में भी convert कर सकते हो, यह तेजी से Video convert करता है, और इससे आप YouTube पर Video upload कर सकते हो 

इस software को आप इस लिंक  पर क्लिक करके Download कर सकते हो



                                       अधिक जानकारी के लिये इस वीडियो को देखें 

गुरुवार, 19 जून 2014

पुराने और नए गानो और भजनो की अनोखी दुनिया

अक्सर मैं आप लोगो के बीच ऐसी साइट लाता हु जो बहुत काम की होती है आज भी आप लोगो के बीच एक बेहतरीन वेबसाइट लेकर जहा आपको नए गानो से लेकर आया हु जहा आपको पुराने गाने और साथ ही भगवान के भजन सुनने का और उन्हें डाउनलोड करने का मौका मिलेगा यहाँ आपको ऐसे ऐसे गाने मिलेंगे जिन्हे सुन कर आपका दिल गार्डन गार्डन हो जाएगा,,,,,,

मंगलवार, 3 जून 2014

Passport Apply करे घर बैठे बैठे

आज मैं आप लोगों के सामने राजस्थान के उमेश जी को ला रहा हूँ जिन्होंने हाल ही में पासपोर्ट असिस्टेंस का काम शुरू करा है बाकी की जानकारी आप उन्हीं की जुबानी सुने
मैं एक विद्यार्थी हूँ और हाल ही में पासपोर्ट और वीसा असिस्टेंस/कंसल्टेंसी का कार्य शुरू किया है. कोई भी व्यक्ति भारत या भारत के बाहर से पासपोर्ट बनवाना चाहता है या रीइस्सू करवाना चाहता हैं तो उसे घर बैठे आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध होगी उसे केवल मेरे द्वारा बताये गये डाक्यूमेंट्स और जानकारी मुझे मेरी मेल आईडी umeshmenaria636@gmail.com पर मेल करनी हैं या आप सीधे अपने मोबाइल से मेरे व्हाट्स-अप्प पर भी भेज सकते है, मेरे मोबाइल नंबर है 07737296248 (हार्ड कॉपी भेजने की आवश्यकता नहीं है)