आज मैं आप लोगों के सामने राजस्थान के उमेश जी को ला रहा हूँ जिन्होंने हाल ही में पासपोर्ट असिस्टेंस का काम शुरू करा है बाकी की जानकारी आप उन्हीं की जुबानी सुने
मैं एक विद्यार्थी हूँ और हाल ही में पासपोर्ट और वीसा असिस्टेंस/कंसल्टेंसी का कार्य शुरू किया है. कोई भी व्यक्ति भारत या भारत के बाहर से पासपोर्ट बनवाना चाहता है या रीइस्सू करवाना चाहता हैं तो उसे घर बैठे आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध होगी उसे केवल मेरे द्वारा बताये गये डाक्यूमेंट्स और जानकारी मुझे मेरी मेल आईडी umeshmenaria636@gmail.com पर मेल करनी हैं या आप सीधे अपने मोबाइल से मेरे व्हाट्स-अप्प पर भी भेज सकते है, मेरे मोबाइल नंबर है 07737296248 (हार्ड कॉपी भेजने की आवश्यकता नहीं है)
डाक्यूमेंट्स भेजने के बाद आपको एक बार नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस जाना हैं ऑफिस की जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी (2010 के बाद एप्लिकेंट को पासपोर्ट ऑफिस एक बार जाना अनिवार्य, क्योंकि फोटो, हस्ताक्षर और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन वहीँ होता हैं)
यह सेवा बड़े स्तर पर भी उपलब्ध करवाता हूँ, जैसे सम्पूर्ण परिवार, बैंक्स, कॉर्पोरेट ऑफिस, सिनेमा, स्कूल, इंस्टिट्यूट आदि के स्टाफ या स्टूडेंट्स के लिए
१.आवेदन पत्र भरना
२. डाक्यूमेंट्स अपलोड करवाना
३. डाक्यूमेंट्स प्रोसेसिंग करवाना
४. शुल्क जमा करवाना
५. अपॉइंटमेंट लेना
६. पुलिस वेरिफिकेशन भिजवाना
ये सारे काम करवा दिए जायेंगे ध्यान रहे आपको पासपोर्ट ऑफिस में कोई फीस अलग से नहीं देनी हैं (सिवाय तत्काल सेवा के), पासपोर्ट के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स अगर उपलब्ध नहीं भी हो तो भी एक बार संपर्क अवश्य करे, आवश्यक डाक्यूमेंट्स कहा से प्राप्त कर सकते है इसकी जानकारी भी उपलब्ध करवा दी जाएगी. मेरे मोबाइल नंबर है 07737296248 अगर किसी कारणवश फ़ोन पर बात नहीं हो पाए तो आप मुझे मेल कर सकते हैं.
वीसा की जानकारी के लिए केवल मेल कीजियेगा umeshmenaria636@ gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।