शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014

अपने पीसी को बनाये स्मार्ट और फ़ास्ट इस छोटी सी ट्रिक से - auto delete temp files windows 7

जब भी आप अपने कंप्यूटर पर कुछ भी काम करते हो तो काम करते टाइम बहुत सी ऐसी फालतू की फाइल आपके कंप्यूटर में जगह बना लेती है जिनका कोई काम नहीं होता और ये ही फाइल आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो कर देती है इन फाइल की तरफ हमारा कोई ध्यान नहीं होता क्युकी आप में से बहुत से लोगो को पता ही नहीं है विंडो की टेम्प्रेली फाइल होती कहा है और जिन लोगो को इन फाइल के बारे में पता है उन्हें ध्यान ही नहीं रहता इन बेकार की फाइल हटाने का मेरी आज की पोस्ट के बाद आपको इन टेम्प फाइल को हटाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी

सोमवार, 14 अप्रैल 2014

ब्लॉग पर ताला लगाइए (टैक्स्ट चोरी रोकें)



अपडेट- 1. ताला तोड़ना नामुमकिन नहीं होता। लेकिन फिर भी इससे कुछ हिफाजत तो होती ही है। यह ताला टैक्स्ट चोरी को नामुमकिन भले ही न बनाए, लेकिन मुश्किल तो बनाता ही है। इससे भी मज़बूत तालाअगली पोस्ट में दिया गया है।

थोड़ा और मज़बूत ताला

ताला तोड़कर चोरी। रोजाना इसी तरह की खबरें आप अखबारों में तो पढ़ते ही होंगे। क्या चोरों के लिए कोई भी ताला तोड़ना मुश्किल है? नहीं न.. तो क्या आप घर में ताला लगाना ही छोड़ देंगे। यह सोचकर कि चोर के सामने ताला क्या औकात रखता है। नहीं जी, मुझे पता है कि आप ताला तो फिर भी लगाएंगे ही। कम से कम घर चोरों से न सही, उचक्कों से तो बच ही जाएगा। 

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2014

अपने डेस्कटॉप से ही करे किसी भी वीडियो को डाउनलोड

मैंने पिछली पोस्ट मे आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर का लिंक दिया था जो आपके यूट्यूब के किसी भी वीडियो को किसी भी फॉर्मेट में डाउनलोड कर देता है मेरी नजर में तो ये लगभग सभी वीडियो को डाउनलोड करता था लेकिन युटुब पर कुछ ऐसे वीडियो भी है जिन्हे ये डाउनलोड करने में असमर्थ है इसकी जानकारी मुझे मेरे ब्लॉग को रोज पढ़ने वाले विजटर दिल्ली में रहने वाले अमर जी से मिली उन्होंने मुझे मेल करके एक ऐसे वीडियो का लिंक दिया जो की उस सॉफ्टवेयर के द्वारा डाउनलोड नहीं हुवा उस वीडियो का लिंक ये है

मंगलवार, 1 अप्रैल 2014

how to change background in photoshop using pen tool

मेरी पिछली पोस्ट मे आपने मैजिक टूल के बारे मे पढा था आज की पोस्ट मे आप फोटोशाॅप मे इस्तेमाल होने वाले पैन टूल के बारे मे पढेंगे पैन टूल फोटोशाॅप का वो टूल है जिसके द्वारा हम किसी भी फोटो मे कुछ भी काट सकते है इस टूल का इस्तेमाल फोटो की कटींग करने के लिए किया जाता है अगर अपको किसी फोटो का