मंगलवार, 1 अप्रैल 2014

how to change background in photoshop using pen tool

मेरी पिछली पोस्ट मे आपने मैजिक टूल के बारे मे पढा था आज की पोस्ट मे आप फोटोशाॅप मे इस्तेमाल होने वाले पैन टूल के बारे मे पढेंगे पैन टूल फोटोशाॅप का वो टूल है जिसके द्वारा हम किसी भी फोटो मे कुछ भी काट सकते है इस टूल का इस्तेमाल फोटो की कटींग करने के लिए किया जाता है अगर अपको किसी फोटो का बैकराउंड बदलना है तो आप पेन टूल की साहयता से उस फोटो की कंटिंग करके कटे हुए हिस्से को किसी भी बैकराउंड मे सेट कर सकते हो तो आइए शुरूआत करते है पेन टूल का इस्तेमाल करने की पेन टूल का इस्तेमाल करने से पहले पेन टूल की सेटिंग कर लेते है अगर हम शुरू मे पेन टूल की सैटिंग नही करेंगे तो पेन टूल ठीक से काम नही करेगा
पेन टूल की सैटिंग करने के लिए कीबोर्ड से P का बटन दबा कर या फिर साइट बार मे टूलबार मे दिए गए Pen Tool पर क्लिक करे
पेन टूल सलेक्ट होने के बाद चित्र के अनुसार उपर टूलबारके निचे दिए गए ओपशन्स Paths पर क्लिक कर दे
इसके बाद इसी लाइन मे आगे की ओर दिए गए ओपशन्स Rubber Band पर क्लिक कर दे दोनो ओपशन्स पर क्लिक करने के बाद आपका पेन टूल तैयार है अपना काम करने के लिए

 पेन टूल की सेटिंग करने के बाद अब आप वो फोटो खोले जिसमे आपको बेकराउंड बदलना है मैंने हमारे देश के होने वाले प्रधानमन्त्री जी यानि नरेंद्र मोदी जी की फ़ोटो को सलेक्ट करा है इन्ही की फ़ोटो पर में आपको बेक्राउण्ड बदलना बताऊंगा
फोटो ओपन होने के बाद Ctrl + का बटन दबा कर फोटो को अपनी जरूरत के हिसाब से जूम कर ले Ctrl - का बटन दबा कर आप फ़ोटो छोटा भी कर सकते है फोटो जूम होने के बाद पेन टूल की साहयता से क्लिक करके फोटो को चारो तरफ से सलेक्ट कर ले फोटो को उपर नीचे करने के लिए आप किबोर्ड से स्पेस का बटन दबा कर Hand Tool का भी इस्तेमाल कर सकते है जैसा उपर चित्र मे आप देख रहे है
पेन टूल की साहयता से फोटो चारो तरफ से क्लिक करने के बाद माउस से राइट क्लिक करके चित्र के अनुसार Make Selection पर क्लिक करे
इसके बाद चित्र के अनुसार Feather Radius पर आपको 2 लिखकर ओके कर देना है
ओके करते ही पेन टूल से क्लिक किया हुआ हिस्सा चारो तरफ से सलेक्ट हो जाएगा जैसा आप चित्र मे देख रहे है
सलेक्ट होने के बाद किबोर्ड से Ctrl J का बटन दबाए Ctrl J का बटन दबाने से आपकी द्वारा सलेक्सन किए हुए उस हिस्से की लेयर बन जाऐगी जो हिस्सा आपने पेन टूल की साहयता से सलेक्ट करा था जिसे आप साइट बार में दिए गये लेयर वाले टूल पर देख सकते हो जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखायी दे रहा है
अब Ctrl S का बटन दबा कर इस फाइल को PSD के रूप मे सेव कर दे ताकि कुछ गडबड होने पर आपको दूबारा मेहनत ना करनी पडे
अब इस फ़ाइल को चित्र के अनुसार ऊपर Restore Down पर क्लीक करके छोटा कर ले
अब आपको वो फोटो खोलनी है जिसमे आपको उस लेयर को सेट करना है जो आपने पेन टूल की साहयता से कटिंग करके बनायी है
फोटो खोलने के बाद माउस की साहयता से मूव टूल को सलेक्ट करे
मूव टूल सलेक्ट करने के बाद आपको चित्र के अनुसार Auto Select पर क्लीक करना है अगर Auto Select पर क्लीक नहीं होगा तो आपका मूव टूल ठीक से काम नहीं करेगा
इसके बाद जिस फोटो को आपने पेन टूल की साहयता से कटिंग करा है उसे माउस की साहयता से पकड कर उस फाइल पर ले आए जो आपने ओपन करी हुई है जैसा आप उपर चित्र मे देख रहे है
मूव टूल से फ़ोटो को ड्रेक करने के बाद आपकी सलेक्ट करी हुई फ़ोटो आपके पसंद के बैकराउंड पर आ जायेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
फ़ोटो बैकराउंड में सेट होने के बाद अगर आप फ़ोटो को छोटी या बड़ी करना चाहते है तो आपको उस लेयर के ऊपर मूव टूल से क्लीक करके की  बोर्ड से आपको Ctrl T का बटन दबा कर फ़ोटो को सलेक्ट करना है सलेक्ट करते ही फ़ोटो के चारो और लाइने आ जाएगी जैसा आप चित्र में देख रहे है
अब आपको Shift Alt का बटन दबा कर माउस की साहयता से चित्र के अनुसार फोटो को ऊपर कोने से पकड़ कर अपनी जरूरत के हिसाब से छोटा बडा कर सकते है माउस की सहयता से फ़ोटो को छोटा बड़ा करते टाइम Shift Alt का बटन दबा कर रखना है
फ़ोटो को बड़ा करने के बाद आपकी फ़ोटो आपकी पसंद के हिसाब से सेट हो जायेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
 फोटो सेट होने के बाद क्रोप टूल की साहयता से अपनी पसन्द के साइज के हिसाब से फोटो को क्रोप करके इसे JPEG फॉर्मेट मे सेव कर देक्रोप टूल के बारे मे जानकारी लेने के लिए आप मेरी ये पोस्ट पढ सकते है

 इस तरह आप किसी भी फोटो मे कोई भी सीनरी डाल सकते हो पेन टूल से साफ सुथरी कटिंग करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पेक्रटीस की जरूरत पडेगी जितनी ज्यादा प्रेकटीस करोगे उतनी साफ सुधरी और स्पीड मे कटिंग कर पाओगे एक बार पेन टूल के द्वारा कटिंग पर हाथ साफ होने के बाद आपको खूब मजा आएगा किसी की फोटो की कटिंग करने मे
इस से जुड़ा एक विडियो भी साथ में दे रहा हु ताकि आपको और आसानी से सब कुछ समझ आ जाये और आप बहुत ही आराम से किसी भी फ़ोटो का बैकराउंड आराम से बदल सके विडियो के निचे ही आपको एक फ्रॉम भी दे रहा हु जिसे भरकर आपको मुझे भेजना है ताकि मुझे ये पता चल सके मेरे इस फोटोशॉप टूटोरियल से आप लोगो को कुछ समझ भी आ रहा है या नहीं आ रहा

फ़ोटो को ज़ूम करने के लिए Ctrl + और - का इस्तेमाल
अन्डू करने के लिए Ctrl Alt Z का इस्तेमाल 
आप यहाँ क्लीक करके भी इस विडियो को देख सकते हो 

  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।