इंटरनेट जगत की सैर करते करते कुछ ना कुछ ऐसा मिल ही जाता है ,जो की बड़ा ही अमेजिंग और काम का होता है। आज ऐसे ही कुछ शोर्टकट कमांड्स मिले हैं ,जो की बड़े ही दिलचस्प हैं ,और बड़े ही काम के भी हैं। ये सभी कंप्यूटर विंडो कमांड्स हैं। इनमे से किसी भी जगह शोर्टकट में जाने के लिए आपको कंप्यूटर के स्टार्ट बटन पर क्लिक करके run को ओपन करना है ,और उसमे अपने जरुरत के शोर्टकट कमांड को लिखना है। और इंटर दबाना है। थोड़ी ही देर में आपके सामने वो प्रोग्राम ओपन हो जायेगा जिसे आप ओपन करना चाहते थे। तो आइये जानते हैं इन शोर्टकट कमांड्स के बारे में। 
