बुधवार, 2 जुलाई 2014

फाइल एक फोटो में छिप जाएगी

आप अपने कंप्यूटर पर कुछ महत्वपूर्ण फाइलें या दस्तावेज  हैं जो आप दूसरों से छिपाना चाहते हैं । आप ऐसी फ़ाइलों को छिपाने के लिए फ़ोल्डर के अंदर फ़ोल्डर बना डालते है...  लेकिन आज के ट्यूटोरियल में मैं आपको एक image के पीछे  फ़ाइलों को छिपाने के लिए एक दिलचस्प ट्रिक बताता हु जिससे आपकी ओरिजनल फ़ाइल एक फोटो में छिप जाएगी अगर कोई उसे देखेगा तो उसे सिर्फ फोटो ही दिखाई देगी..http://www.blackberryos.com/attachments/blackberry-10-games-apps/5012d1383803538-file-locker-lock-your-file-instead-hide-your-file-logo.png..
  आओ शुरू करते है...... एक इमेज फ़ाइल चुने जिसके पीछे आपको अपनी फ़ाइल छुपनी है ... अब आपको वो फ़ाइल चुननी है जिसे आप इमेज के पीछे छुपाएंगे और इस फ़ाइल को आप Winrar की मदद से .rar प्रारूप मे बना ले .... अब सबसे जरूरी बात आप दोनों फ़ाइल को अपने डेस्कटॉप पर काही भी पेस्ट कर ले...... स्टार्ट मे जाकर Command प्रोग्राम को खोले और नीचे दी हुयी कमांड को टाइप करे......  cd desktop  

 
इसे

 टाइप करने के बाद आप नीचे दी हुयी कमांड को टाइप करे... Copy /b imagename.jpg + filename.rar finalimage.jpg  आप  imagename.jpg को अपने इमेज फ़ाइल के नाम से बादल दे...और filename.rar को अपनी रार फ़ाइल के नाम से बदल दे..... finalimage.jpg को आप अपनी नयी फ़ाइल के नाम से बदल दे जो आपको रखना है..... अब एंटर बटन दबा दे...... आप इस नव निर्मित छवि को खोलने के लिए कोशिश करेंगे अब जब यह सामान्य रूप में छवि खुल जाएगा, लेकिन छिपी फ़ाइल खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन की जरूरत है..... Winrar को खोले  और अपनी फ़ाइल को ड्रैग करके Winrar मे डाल दे और Extract कर ले ...... आपकी ओरिजनल फ़ाइल मिल जाएगी ............

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।