यह ट्रिक मैं window xp के आधार पर लिख रहा हूँ…… अब नाम बदलने की ट्रिक के बारे में…. मान लो आपके पास कुछ इमेज है नीचे दिए चित्र के अनुसार जिनका नाम आप बदलना चाहते है तो पहले आप इन फाइलों को विंडो एक्सप्लोरर में ओपन करे इसके बाद इन सभी फाइलों को सेलेक्ट करें, फिर किसी एक फ़ाइल पर माउस से राईट क्लिक करें, क्लिक करते ही दिए चित्र के अनुसार एक आप्सन दिखाई देगा उसमें rename आप्सन पर क्लिक करें…….
क्लिक करने के बाद नीचे दिए चित्र के अनुसार उसके extension नाम को छोड़कर बाकी नाम को सेलेक्ट करें और उसमें कुछ भी नाम टाइप करें व इसके बाद इंटर बटन दबाएँ..
इंटर बटन दबाते ही सारी फाइलों का नाम चेंज हो जायेगा , अगर विश्वाश ना हो तो करके देखिये……
क्लिक करने के बाद नीचे दिए चित्र के अनुसार उसके extension नाम को छोड़कर बाकी नाम को सेलेक्ट करें और उसमें कुछ भी नाम टाइप करें व इसके बाद इंटर बटन दबाएँ..
इंटर बटन दबाते ही सारी फाइलों का नाम चेंज हो जायेगा , अगर विश्वाश ना हो तो करके देखिये……
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।