मेने यहाँ पर एम् एस पेंट को समझाने का पूरा प्रयास किया है
फिर भी यदि कोई त्रुटी हो तो कमेंट जरुर करें ताकि मै उसे और सुधार सकूँ
एम् एस पेंट को जब हम ओपन करते है तो उस में दिखने वाली जो
विंडो नजर आती
है वो इस प्रकार की होती
है
- FILE MENU
ØNew (Ctrl+N) :- इस
Command की सहायता से Paint
Program में नयी फाइल खोल सकते हैं।
ØOpen (Ctrl+O) :- Open
Command की सहायता से पहले से बनी हुई फाइल को खोल जाता है।
ØSave (Ctrl+S) :- इस
Command की सहायता से फाइल को Computer
में स्थायी रूप से सुरक्षित किया जाता है। फाइल को सेव करने के लिए
Save As Dialog Box में File Name में फाइल का नाम लिखकर Save
button पर क्लिक करने से फाइल .bmp
(Bitmap) Extension के साथ सुरिक्षित हो जाती है।
ØSave As:- इस
Command की सहायता से फाइल को दुसरे स्थान पर एवं दुसरे नाम से सेव
किया जाता है। ØPrint Preview :- इस
Command का प्रयोग यह देखने के लिए किया जाता है कि प्रिंट
होने के बाद फाइल किस प्रकार की दिखाई देगी।
Ø Print (Ctrl +P) :- इस
Command की सहायता से फाइल को printer
के द्वारा प्रिंट किया जा सकता है।
Ø Page Setup :- इस Command की
सहायता से File का Paper Size, Margin Orientation इत्यादि
को व्यवस्थित किया जाता है।
ØSet As Background (Tiled) :- इस
Command के द्वारा File को Wallpaper के रूप में देखने के लिए किया
जाता है। इस में वर्तमान पिक्चर जो आप पेंट में बना राखी है वह Desktop Screen पर Tiles
के रूप में आ
जाएगी।
ØSet As
Background(Centered) :- इस Command पर
क्लिक करने पर तस्वीर Desktop
Screen पर Center में
दिखाई देती है।
ØExit :- इस
Command का प्रयोग Paint
program से बहार निकलकर Desktop आर
आने के लिए किया जाता है।
EDIT MENU
ØUndo (Ctrl+Z) :-इस
Command का प्रयोग user
द्वारा दी गई अंतिम तीन कमांड तक के प्रभाव
को नष्ट करने के लिए किया जाता है।
Ø Redo (Ctrl+Y) :-इस
Command के द्वारा undo
कमांड द्वारा जो काम किया गया है यानि पीछे गए हुए स्टेप से वापस आगे आते हैं।
ØCut (Ctrl+X) :- इस
Command का प्रयोग Select किये
हुए Matter को हटाकर क्लिपबोर्ड में रखने के लिए किया जाता है। धयान
रहे यहाँ पर जो डाटा आपने सेलेक्ट किया है वो यहाँ से हट जाता है।
ØCopy (Ctrl+C) :- इस
Command का प्रयोग Select किये
हुए Matter को Clipboard में
Copy करने के लिए किया जाता है। यहाँ डाटा उस स्थान पर भी रहता है जहां पर आप ने सेलेक्ट
किया है। नोट :- Cut और Copy कमांड Use करने
से पहले Matter Select होना चाहिए
ØPast (Ctrl+V) :- इस कमांड का प्रयोग Clipboard में
रखे हुए Text को अपनी फाइल में Top
Left Side में Paste किया
जा सकता है। नोट :- Paste Command तबी काम करेगी जब Matter Cut ;k Copy किया जायेगा।
Ø Clear Selection
(Del) :- इस Command की
सहायता से Select किये हुए Matter को अपनी फाइल से पूर्णतया हटाने के लिए करते है। यह Text,Clipboard में नहीं जाता है।
Ø Select All (Ctrl+A) :- इस
Command का प्रयोग पूरी फाइल को एक साथ Select करने के लिए करते हैं।
Ø Copy To :-इस
Command की सहायता से Select किये
हुए पिक्चर के भाग को Clipboard में
रखने की बजाय किसी अन्य फाइल में रखा जा सकता हैं।
Ø Paste From :- इस
Command की सहायता से दूसरी File या Picture को
अपनी File में लाया जा सकता है ।
VIEW MENU
ØTool Box (Ctrl+T) :- इस
पर एक बार Click करने
पर Tool Box On होता है दुबारा Click करने
पर टूल बॉक्स बंद हो जाता है।
ØColor Box (Ctrl+L) :- इस
पर एक बार Click करने
पर Color Box Show होता है और दुबारा Click करने पर Color
Box Hide हो जाता है।
ØStatus Bar :- इस
पर एक बार Click करने
पर Status On होती है और दुबारा Click करने पर Status
Bar Off हो जाती है।
ØText Tool Bar :- इस
पर एक बार Click करने
पर Text Tool Bar Show होती है और दुबारा Click करने
पर Text Tool Box Hide हो जाती है। यह तभी Active होती है जब Text
को Draw किया
जा सकता है।
ØZoom :- इस कमांड के द्वारा
पिचुते को छोटा तथा बड़ा करके देखा जा सकता है।
ØView Bitmap (Ctrl+F) :- इस
Command के द्वारा Full
Screen करके देखा जा सकता है।
IMAGE MENU
ØFilp/Rotate(Ctrl+R):- इस Command के द्वारा Selected
Picture को Horizontal vertically व Degree Wise Picture को घुमाया जा सकता है।
ØStretch And Skew (Ctrl+W):- इस Command के द्वारा पिक्चर
को टेढ़ा (Rotate) व तिरछा (Skew) किया जा सकता है। Horizontal
व Vertical Skew की
संख्या 89 से अधिक नहीं दी जा
सकती है।
Ø Invert Color
(Ctrl+I):- इस Command के
द्वारा कलर को Invert कलर
किया जा सकता है यानी Select Matter के
कलर में Black कलर मिलाकर Show
करता है यह
एक टोगल (Toggle) Command है। Attribute (Ctrl+E) :- इस Command का प्रयोग पिक्चर के एत्रिब्युट
को बदलने के लिए किया जाता है । इस कमांड का प्रयोग करते हुए आप पिक्चर की लम्बाई व चौडाई को बदल सकते है तथा पिक्चर को Black and White रूप में बदल सकते है।
ØClear Image (Ctrl+Shift+N) :- इस Command के द्वारा पूरी फाइल के Matter
को Delete दिया
जा सकता है। Draw Opaque :- इस Command का प्रयोग पिक्चर को पारदर्शक
बनाने के लिए किया जाता है। जब किसी पिक्चर की कॉपी करके दूसरी पिक्चर के ऊपर ले
जाया जाता है, तो पहली पिक्चर दिखाई
नहीं देती है क्योंकि दूसरी पिक्चर का बैकग्राउंड पहली पिक्चर पर आ जाता है परन्तु
इस Command के प्रयोग से पिक्चर पारदर्शक बन जाती है और आसानी
से पहली पिक्चर के उपर चली जाती है।
COLOR MENU
ØEdit Color :- इस Command से Define Custom
Color Option के द्वारा नया कलर बामा जा सकता है।
HELP MENU
ØHelp Topic :- इस Command के द्वारा Help ली
जा सकती है। जिसे आप को खुद पढना होगा।
ØAbout Paint :- इस Commandमें Help की
स्थति का पता चलता है। कि ये कोनसे Version
का है और किस Operating
Window में चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।