सबसे पहले आप अपना my computer खोले.और फिर address bar में 'desktop' टाइप करे. फिर जो window खुलेगी उसमें my doccument वाले आइकन पर right click करके उसकी properties में जाए. जैसा की नीचे दिया हुआ हैं
अब जहाँ पर move लिखा हैं उसपर क्लीक करके जहाँ पर my doccument का storage location बदलना हैं वहाँ या उस drive पर क्लीक करे और आपका सारा का सारा data जो भी आप my doccument में save करते थे अब वो C Drive की जगह जो drive अपने निर्धारित की हैं उसमें save होगा.
अब जहाँ पर move लिखा हैं उसपर क्लीक करके जहाँ पर my doccument का storage location बदलना हैं वहाँ या उस drive पर क्लीक करे और आपका सारा का सारा data जो भी आप my doccument में save करते थे अब वो C Drive की जगह जो drive अपने निर्धारित की हैं उसमें save होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।