कमांड प्रोम्प्ट एक बहुत ही उपयोगी टूल्स है जिसका उपयोग बहुत से कामों में किया जाता है लेकिन आने देखा होगा की ये फुल स्क्रीन में कभी नही खुलता में आज इस पोस्ट में इसको फुल स्क्रीन में खोलने की ट्रिक दे रहा हूँ। देखें क्या है ये ट्रिक- सबसे पहले आप Command Prompt को खोले (विंडो बटन +R दबाएँ और वहां cmd लिखें ) फिर आप वहां wmic या WMIC लिखें ओए एंटर करें और फिर फुल स्क्रीन वाले बॉक्स पर क्लिक करें आप देखें की Command Prompt फूल स्क्रीन में हो गया। फिर आप quit या QUIT लिख कर एंटर करें जिससे आपकी काम करने की कमांड वापस आ जाएं।
बुधवार, 2 जुलाई 2014
कमांड प्रोम्प्ट को फुल स्क्रीन में खोलने की ट्रिक
कमांड प्रोम्प्ट एक बहुत ही उपयोगी टूल्स है जिसका उपयोग बहुत से कामों में किया जाता है लेकिन आने देखा होगा की ये फुल स्क्रीन में कभी नही खुलता में आज इस पोस्ट में इसको फुल स्क्रीन में खोलने की ट्रिक दे रहा हूँ। देखें क्या है ये ट्रिक- सबसे पहले आप Command Prompt को खोले (विंडो बटन +R दबाएँ और वहां cmd लिखें ) फिर आप वहां wmic या WMIC लिखें ओए एंटर करें और फिर फुल स्क्रीन वाले बॉक्स पर क्लिक करें आप देखें की Command Prompt फूल स्क्रीन में हो गया। फिर आप quit या QUIT लिख कर एंटर करें जिससे आपकी काम करने की कमांड वापस आ जाएं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।