ऑटोप्ले विंडोज का बहुत अच्छा फीचर है.ये ऑन होने पर हमारी सीडी या पेन ड्राइव कंप्यूटर में डालते ही ऑटो प्ले मतलब अपने आप खुल जाती है.हमें खोलने की मेहनत नहीं करनी पड़ती.लेकिन कई बार ऑटो प्ले होना बहुत खतरनाक भी हो जाता है जब हमारी सीडी या पेन ड्राइव में वायरस हो. और हमें ड्राइव को स्केन का मौका भी नहीं मिल पाता.और इस तरह हमारा कंप्यूटर वायरस की चपेट में आ जाता है.ऑटो प्ले आप्शन को ऑफ करके वायरस से बचा जा सकता है.
Xp के लिए इसके लिए सबसे पहले start पर क्लिक करें. फिर run में जाएँ. वहां टाइप करें gpedit.msc फिर ओके कर दें. अब आपके सामने ग्रुप पॉलिसी की विंडो खुलेगी. उसमें administrative templates पर क्लिक करें. फिर system पर क्लिक करें. अब दायीं तरफ लिस्ट में turn off autoplay पर क्लिक करें. अब एक विंडो खुलेगी उसमें enabled को सेलेक्ट करें. और निचे turn off autoplay on में all drives को सेलेक्ट करें. अब apply करके फिर ओके करके बाहर आ जाएँ. विंडो 7 के लिए इसके लिए सबसे पहले start पर क्लिक करें. फिर run में जाएँ. वहां टाइप करें gpedit.msc फिर ओके कर दें. अब आपके सामने ग्रुप पॉलिसी की विंडो खुलेगी. उसमें administrative templates पर क्लिक करें. और Windows components चुने। अब दायीं तरफ लिस्ट में Autoplay Policies पर क्लिक करें. अब एक विंडो खुलेगी उसमें enabled को सेलेक्ट करें. और निचे turn off autoplay on में all drives को सेलेक्ट करें. अब apply करके फिर ओके करके बाहर आ जाएँ. अब सीडी या पेन ड्राइव तब ही खुलेगी जब आप इसे खोलेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।