शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

Whatsapp का डाटा पीसी पर सेव और शेयर करने का तरीका how to save whatsapp data on pc

आपमें से बहुत से लोग मेरी ही तरह अपने पीसी पर bluestacks के द्वारा Whatsapp का इस्तेमाल करते होंगे Whatsapp को पीसी पर चलने के लिए यहाँ क्लीक करके आप मेरी ये पोस्ट पढ़े
Whatsapp का पीसी में इस्तेमाल करना आसान तो बहुत है लेकिन बहुत से लोगो को इसमें कंप्यूटर से कोई फ़ोटो विडियो शेयर करने में परेशानी आती है उन लोगो को पता ही नहीं होता कि कंप्यूटर कि फ़ाइल bluestacks में कैसे खुलेगी आज कि पोस्ट के द्वारा मैं आपको बताऊंगा कि

बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

फोटोशॉप सीखे हिंदी में- (फोटोशॉप के टूल की जानकारियां)

जैसा कि मैंने आपको बता ही दिया था कि इस साल मैं उन लोगो के लिए फोटोशॉप से जुडी जानकारी लाऊंगा जो फोटोशॉप के द्वारा घर बेठे बैठे अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते है

फोटोशॉप में पासपोर्ट फ़ोटो बनाने का तरीका how to make a passport photo in photoshop

आपने मेरी पिछली पोस्ट में फोटोशॉप के टूल की जानकारी ली थी आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको 2 टूल का इस्तेमाल करना बताऊंगा और साथ ही साथ ये भी बताऊंगा कि किसी तरह आप फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो बना सकते हो

फोटोशॉप में background color बदलने की जानकारी (How to change the background color in photoshop)

आपने मेरी पिछली पोस्ट में फोटोशॉप में दो टूल को इस्तेमाल करने के साथ साथ फोटोशॉप में पासपोर्ट फ़ोटो बनाना सिख लिया था जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है आज कि पोस्ट के द्वारा भी आप फोटोशॉप में उस टूल का इस्तेमाल करना सीख जायेगे जिसका नाम Magic Wand Tool है Magic Wand Tool की जानकारी से पहले मैं आपको फोटोशॉप कि वो सेटिंग बता रहा हु जिसके बारे में कम लोग ही जानते है 

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014

सीडी डाइव को लोक करें

आपके कम्पयूटर से डाटा चुराने का दूसरा तरीका है सीडी के द्वारा तो आज मै आपके लिए लाया हुँ ऐसा साँफ्टवेयर जो आपकी सीडी डाइव को लोक करता है और आपका डाटा चोरी होने से रोकता है।


डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

2 विडियो डीवीडी को 1 डीवीडी में कॉपी करने का बेहतरीन तरीका


आपके पास अगर 2 विडीयो डीवीडी है और आप उसे एक ही डीवीडी मे रखना चाहते है तो आप क्या करोगे आपके पास एक ही जवाब होगा की उस डीवीडी की फाइलो को छोटा करके उसके बाद नीरो जैसे सोफ्टवेयर से उसकी विडियो डीवीडी बन जाएगी। यानी आपको डबल मेहनत करनी होगी। यानी पहले आप 5 या 6 घंटे मे उन दोनो डीवीडी का साइज छोटा करोगे फिर उसके बाद नीरो जैसे सोफ्टवेयर मे डीवीडी बर्न करने मे 5, 6 घंटे ओर बरबाद करोगे।

1500 रुपये का सोफ्टवेयर मुफ्त में डाउनलोड करे

आपकी विंडो में बहुत सी ऐसी सेटिंग होती है जिन्हें सेट करने के बाद आप अपने सिस्टम को और बेहतर बना सकते हो कुछ ऐसी सेटिंग ऐसी जगह छिपी होती है जो हर किसी को नहीं मिलती आज मैं आपके लिए इन्ही सेटिंग को कंट्रोल करने के लिए एक बेहतरीन सोफ्टवेयर लाया हु जिसे डालने के बाद आप विंडो ही हर सेटिंग पर कंट्रोल कर सकते हो जो सोफ्टवेअर का लिंक में आपको देने वाला हु वो लगभग 1500 रुपये का है

Freeware Software डाउनलोड करे


कभी कभी अचानक ही ऐसे सोफ्टवेयर की जरूरत पढ़ जाती है जिनके बिना आपका काम रुक जाता है जैसे किसी MP3 फाइल को काटना, Video DVD में से कुछ जरुरी हिस्सा काटना, फोटो का साइज छोटा करना या फिर WAV फाइल को MP3 में बदलना, ऐसे ही बहुत सी जरूरते होती है जिनके लिए हमे सोफ्टवेयर की जरूरत होती है, जब इन सोफ्टवेयर की जरूरत होती है तो आप गूगल देवता की शरण में जाकर उन सोफ्टवेयर को सर्च करते हो जिनकी आपको जरूरत होती है

internet download manager full version डाउनलोड करे

अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हो तो अक्सर आपको कोई सोफ्टवेयर डाउनलोड करने में परेशानी होती होगी और उसमे डाउनलोड करने की स्पीड भी कम होती है अगर आप डाउनलोड की स्पीड तेज करना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके इंटरनेट डाउनलोड मेसंजर डाउनलोड कर ले इसे डालने के बाद आप इन्टरनेट से कुछ भी डाउनलोड करोगे तो ये सोफ्टवेयर अपने आप खुल जायेगा और जो भी आप डाउनलोड कर रहे होंगे वो इस सोफ्टवेयर के द्वारा डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा जिसकी स्पीड पहले के मुकाबले काफी तेज होगी चाहो तो ट्राई करके देख लो

अपनी डाउनलोड स्पीड बढ़ाए


अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हो तो अक्सर आपको कोई सोफ्टवेयर डाउनलोड करने में परेशानी होती होगी और उसमे डाउनलोड करने की स्पीड भी कम होती है अगर आप अपने गूगल क्रोम की डाउनलोड की स्पीड तेज करना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके इंटरनेट डाउनलोड मेसंजर डाउनलोड कर ले

2 खूबियों वाला एक सोफ्टवेयर

दोस्तों कल की पोस्ट में मेने एक गेम को डाउनलोड करने का लिंक दिया था इसे डाउनलोड करने के बाद उसकी सीडी बनानी पड़ेगी क्युकी वो ISO image फाइल है जो की नेरो या किसी सीडी बर्निग सोफ्टवेयर से बर्न होती है सीडी बर्न करने के बाद ही आप उसके अंदर की फाइल देख पाएंगे लेकिन आज मैं आपको ऐसा ही सोफ्टवेयर दे रहा हु जो इस ISO image फाइल को बिना बर्न करे ही खोल देगा ये सोफ्टवेयर मैं आपको इसलिए दे रहा हु क्युकी इस पोस्ट में पटेल जी ने मुझ से ऐसे ही सोफ्टवेयर की मांग की थी 

हिंदी-टिप्स ब्लॉग

अगर आप अपना ब्लाँग बना रहे हो और आपको कोई परेशानी आ रही हो तो मै आपको ऐसे ब्लाँग के बारे मे बता रहा जहाँ आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है। मै आज आशीष जी के ब्लाँग से कुछ लिनक्स दे रहा हुँ। सिधे आशीष जी के ब्लाँग पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे




सोमवार, 10 फ़रवरी 2014

यू ट्यूब के विडियो को किसी भी फोर्मेट में चुटकी बजाते ही डाउनलोड करे

वेसे तो बहुत से तरीके है जिसे करके आप यू टुब के विडियो डाउनलोड कर सकते हो मैंने भी अपने ब्लॉग पर कुछ तरीके दिए हुवे है जिसे करने के बाद आप यू ट्यूब के विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो एक ऐसा ही एक और तरीका मैं आपको बताने वाला हु

मोबाइल का एक ऐसा नम्बर जो आपकी मुसीबत के टाइम हेल्प करेगा

इंटरनेट हमारी जिन्दगी का अभिंग अंग बन चूका है हमे कोई भी चीज चाहिए हो या किसी जगह की जानकारी चाहिए हो तो हम लोगो में से अधिकतर लोग नेट का ही इस्तेमाल करते है

ब्लॉग में MP3 फाइल पोस्ट करने की एक बेहतरीन साईट

कल की पोस्ट में राजीव जी ने मुझ से ब्लॉग में  MP3 फाइल पोस्ट करने का तरीका पूछा आज की पोस्ट में मैं यही बताने जा रहा हु कि आप पोस्ट में MP3 फाइल केसे पोस्ट कर सकते है

बड़े काम का है ये सोफ्टवेयर


अगर आप किसी होस्टल मे पढाई करते हो या किसी कंपनी मे काम करते हो तो अक्सर आपने देखा होगा कि हम ऑफीस मे वो ही साइड खोल सकते है जो कम्पनी ने खोली हुई है

फेसबुक से फोटो और विडियो डाउनलोड करने का तरीका

आजकल हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करता है। अपनी लगभग हर म्युमेंट की फोटो फेसबुक पर अपलोड करते है, ताकि उनके फ्रेंड उन्हें देख सके कभी कभी इन सब फोटो को हमे अपने कंप्यूटर में सेव रखना पड़े या फिर सारी फोटो को किसी को मेल करना पड़े तो आप में से

गूगल की नई सर्विस का फायदा उठाकर कंप्यूटर में महारथ हासिल करे

इंटरनेट ऐसी दुनिया है जिसका इस्तेमाल हर कोई किसी ना किसी रूप में करता ही है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हे इंटरनेट के इस्तेमाल की जानकारी नहीं होती इनमे से ज्यादातर महिलाए होती है ऐसी ही महिलाओं को ध्यान में रखते हुवे गूगल ने अपनी नयी सर्विस शुरू की है जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है

अब Youtube के विडियो स्पीड में डाउनलोड करे

जब भी आपको किसी विडियो की तलाश होती है तो सबसे पहले आप Youtube को ही खोलते है और अपनी पसंद का विडियो सर्च करते है।

जरूरी काम के सोफ्टवेयर को सेव रखने की बेहतरीन साईट

कंप्यूटर फोर्मेट होने के बाद सबसे बड़ी परेशानी सारे सोफ्टवेयर दुबारा से इंस्टोल करने में आती है। कुछ लोगो के पास में अपने काम के सोफ्टवेयर पहले से ही सेव रहते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जो सिस्टम फोर्मेट होने के बाद एक एक करके अपने काम के सोफ्टवेयर नेट पर खोजते है।

नेट से पैसे कमाए


दोस्तों क्या आपका भी नेट से पैसे कमाने का मन करता है अगर आप भी नेट से पैसे कमाना चाहते है तो ये पोस्ट आप ही के लिए है आज मैं आपको दो ऍसी साईट बता रहा हू जिससे आप पैसे कमा सकते है

टोरांट फाइल को स्पीड में डाउनलोड करने का बेहतरीन तरीका


इंटरनेट से कोई फाइल डाउनलोड करने के लिए अक्सर लोग इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर का इस्तेमाल करते है इंटरनेट से फाइल डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट डाउनलोड मेनेजर एक बेहतरीन सोफ्टवेयर है.

किसी भी वेबसाईट के मालिक का पता लगाए चुटकियो में

आज मैं आपको बहुत ही बेहतरीन साईट पर लेकर चलता हु ये ऐसी साईट है जिस पर जाकर आप किसी भी वेबसाईट के मालिक के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है लेकिन आपसे विनती है अगर आपको किसी ब्लोगर साथी का मोबाइल नम्बर मिल जाये तो प्लीज़ उन्हें फोन पर तंग मत करना क्युकी में आपको जिस साईट पर लेकर जा रहा हु आप वहा किसी के बारे में पूरी जानकारी हासील कर सकते हो 

कुछ बेहतरीन वेबसाईट जो आपको हर बात याद दिलाएगी


आज मुझे नेट पर ऍसी जानकारी मिली है जो आपको हर बात याद दिलाएगी अगर आप कमाल की याददाश्त के मालिक हैं तो बात अलग है, वरना हममें से लगभग हर इंसान कभी-न-कभी अपने जरूरी काम, तारीखें, बर्थडे , दूसरों से किए वादे आदि भूल जाता है। अगर आप भी बार-बार डेडलाइन मिस करने और बर्थडे भूल जाने की आदत से परेशान हैं तो क्यों न एक नजर इंटरनेट पर डालें, जहां आपके काम की कई फ्री सेवाएं मौजूद हैं। अगर आप इन रिमाइंडर सेवाओं का यूज करते हैं तो किसी अहम तारीख को नहीं भूलेंगे। 

खास लोगो के लिए खास सोफ्टवेयर बोलने वाला वेब ब्राउजर, वर्चुअल कीबोर्ड और बाते करने वाला सोफ्टवेयर


सूचना तकनीक के जरिए शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग लोगों तक तकनीक लाभ पहुंचाने के लिए तमाम कोशिशें की जाती रही है। कंप्यूटर पर उनके लिए उपलब्ध सुविधाएं महज नरेटर (वाचक) स्टिकी कीज (कीबोर्ड सुविधा) और टेवस्ट जूम तक ही सीमित नही है। ऐसे बहुत से सोफ्टवेयर आ चुके है जिन्हें यूज करके ऐसे लोग अपने काम को पहले से कही ज्यादा आसानी से कर सकते है। उनकेलिए कुछ बहुत उपयोगी सोफ्टवेयर पर एक नजर।

खोए हुवे मोबाइल का पता लगाने का तरीका

अगर आपका मोबाइल फ़ोन खो गया है तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हू जिससे आप अपने खोए हुवे मोबाइल का पता कर सकते हो पर इसके लिए आपको अपने खोए हुवे मोबाइल का IMEI नंबर पता होना चाहिए


क्या है ये IMEI नम्बर? IMEI नम्बर का फुल फॉर्म होता है

Free Username और Password से करे अनलिमिटेड डाउनलोड


दोस्तों इस हफ्ते मैं आपके लिए कोई मूवी नहीं लाया हू बल्कि एक ऍसी साईट के बारे में बता रहा हू जहा से आप एक से बढकर एक मूवी डाउनलोड कर सकते हो मूवी के साथ साथ गेम और सोफ्टवेयर भी डाउनलोड कर सकते हो

श्री हनुमान चालीसा

।।दोहा।। श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुर सुधार |
बरनौ रघुवर बिमल जसु , जो दायक फल चारि |
बुद्धिहीन तनु जानि के , सुमिरौ पवन कुमार |
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार ||

YouTube To MP3 Download Websites

आज मैं आपके लिए कुछ ऐसी साईट लेकर आया हु जिन पर जाकर आप यू ट्यूब के विडियो को MP3 फाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते हो वेसे तो बहुत सी साईट है

ऑनलाइन कंप्यूटर, मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़..................


दोस्तों क्या आप चाहते हो की जो काम आप नेट पर करते हो या कोई वेबसाइड खोलते हो उसका किसी को पता न चले अगर आप ऐसा चाहते हो तो ऐसा हो सकता है

अपने बुकमार्क्स को किसी भी कंप्यूटर से खोलने का बेहतरीन तरीका


 आज भी मैं आपको ऑनलाइन बुकमार्क्स को सेव करने की बेहतरीन साईट के बारे में बता रहा हु बुकमार्क्स वो सुविधा है जो आपके वेब पेज को सेव कर लेता है और एक ही क्लीक करने पर आपको उस साईट पर पंहुचा देता है
मोबाइल फोन आज के टाइम में सबकी जरूरत बन गया है। लेकिन कभी कभी मोबाइल फोन में परेशानिया आने लगती है। कभी उसकी स्क्रीन चलते चलते ब्लेक हो जाती है, तो कभी मोबाइल हेंग होने लगता है। ये मोबाइल फोन की ऐसी प्रोब्लम्ब है

अब ऑनलाइन रहकर अपनी टाइपिंग स्पीड बढाए

इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साईट मोजूद है जो आपके बहुत काम की साबित हो सकती है। आज आपके बिच ऐसी ही साइटे ला रहा हु जो आपके काम जरुर आएगी। इन साइटों पर जाकर आप अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हो। 

अब हेकर्स का बाप भी आपकी आईडी हेक नहीं कर पायेगा अपनी जीमेल आईडी को सेफ करे


आजकल हेकर्स ऐसे बहुत से लिंक और तरीको से आपकी आईडी हैक कर लेते है जिन पर क्लीक करने मात्र से ही आपकी आईडी हेक हो जाती है और आपको पता भी नहीं चलता कुछ ऐसे सोफ्टवेयर भी है जो आपके किबोर्ड से दबे हुवे हर बटन का रिकॉर्ड अपने पास रखते है ऐसे सोफ्टवेयर का इस्तेमाल अक्सर सायबर केफे में होता है जो आपकी आईडी बहुत ही आसानी से हेक कर सकता है

बिजली की बचत कैसे करे



दोस्तों क्या आपको पता है
बिजली हमारे जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकताओ में से एक है,बिजली की शक्ति के दम पर ही आज हम आधुनिक युग में खड़े है, जिस तरह सूरज हमारे जीवन अस्तित्व के लिए जरूरी है

ब्लोक वेबसाईट को खोलने का तरीका

इंटरनेट आज के टाइम में हर किसी की जिन्दगी का हिस्सा बन गया है। हर कोई नेट का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में करता है। जब हम बच्चे थे तब हमारे माता पिता इंटरनेट के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी जाती थी। रोक लगा कर वो हमे इंटरनेट पर होने वाले खतरों से बचाना चाहते थे। इटरनेट पर विभिन्न तरह की साइटों पर रोक लगाने का फेसला माता पिता का सही फेसला होता है। घर के साथ साथ जब हम कॉलेज और स्कूल में गये तो वहा पर भी हमे इंटरनेट पर रोक लगी मिली। हम बस वो ही साईट खोल पाते जिन साइटों को हमारे टीचर की परमिशन थी।

अपने कंप्यूटर की कॉपी करने की स्पीड बढ़ाए


आज मैं आपके लिए बहुत ही काम का सोफ्टवेयर लाया हु वेसे तो लगभग मैं काम ही सोफ्टवेयर देता हु आज भी जो सोफ्टवेयर दे रहा हु वो भी आपके काम ही आयेगा क्या आपको लगता है कि जो डाटा आप सीडी या पेन ड्राइव से अपने कंप्यूटर में कॉपी करते हो वो फास्ट रूप से कॉपी हो जाये अगर आप ऐसा चाहते हो तो ये सोफ्टवेयर आपके लिए ही है इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद आप कुछ भी कॉपी करोगे तो वो फास्ट रूप में ही कॉपी होगा तो देर किस बात कीइस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे और अपने कंप्यूटर की कॉपी करने की स्पीड बढ़ाए

फोटोशॉप में पासपोर्ट फ़ोटो बनाने का तरीका how to make a passport photo in photoshop

आपने मेरी पिछली पोस्ट में फोटोशॉप के टूल की जानकारी ली थी आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको 2 टूल का इस्तेमाल करना बताऊंगा और साथ ही साथ ये भी बताऊंगा कि किसी तरह आप फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो बना सकते हो

शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

किसी भी विडियो को फोटो के रूप में सेव करने का बेहतरीन तरीका

बहुत से सोफ्टवेयर ऐसे होते है जो सच में बहुत काम के होते है आज आपको ऐसे ही काम के सोफ्टवेयर के बारे में बताने वाला हु

एक Avi प्लेयर जो आपको डाउनलोड करने से पहले ही मूवी दिखा देगा


कभी कभी आप नेट से कोई मूवी डाउनलोड करते हो और उस मूवी का साइज बड़ा होने की वजह से आपको उसे देखने के लिए तब तक इंतजार करना होता है

hibernate बटन बनाने का तरीका

बहुत ही आसान तरीका है hibernate बटन बनाने का और hibernate एक ऐसा option है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर का चलता हुआ काम ऐसा ही छोड़कर hibernate बटन दबा कर चले जाए तो जब भी आप अगली बार कंप्यूटर चालू करते है तो आपका काम ऐसा ही सेव रहता है और आपको वापस से आपका काम वही मिलता है जहा आप छोड़कर गए थे ! आपको अचानक कोई दूसरा काम पड़ने पे आप अपना कंप्यूटर बीच में hibernate पे करके जा सकते है जिससे आपकी RAM का डाटा harddisk में स्टोर हो जाता है और जब आप कंप्यूटर पुनः चालू करते है तो फिर से RAM में स्टोर होकर ऐसा के ऐसा मिल जाता है.

System restore करके अपनी विंडो की हर परेशानी को दूर करे

कंप्यूटर पर काम करते करते कुछ न कुछ परेशानी आ ही जाती है। वायरस की वजह से या फिर किसी और वजह से इन परेशानियों को दूर करने के लिए अक्सर लोग अपने सिस्टम को फोर्मेट कर देते है। लेकिन जैसा मैं पहले भी बता चूका हु की हर समस्या का समाधान फोर्मेट करना नहीं होता।

अपने स्टार्ट मेन्यु को बनाये सुपर फास्ट इस छोटी सी ट्रिक से

कंप्यूटर में ऐसी बहुत सी छोटी छोटी ट्रिक होती है जिसे करने के बाद आप अपने सिस्टम की स्पीड में बदलाव ला सकते हो ऐसी ही एक छोटी सी ट्रिक है जिसे करने के बाद आपका स्टार्ट मेन्यु बहुत ही तेजी से खुलेगा अगर यकीन ना हो तो निचे दी हुई ट्रिक को करके देखे

write protected मेसेज की समस्या का समाधान

कंप्यूटर की ऐसी बहुत सी समस्या है जो अचानक आने पर हम अपना सर पकड कर बेठ जाते है आज मैं आपको एक ऐसी ही समस्या के समाधान के बारे में बता रहा हु जिसके आने के बाद हर किसी का दिमाग खराब हो जाता होगा 

Windows Xp Error Reporting Service के मेसेज को हटाने का तरीका

कंप्यूटर की बहुत सी ऐसी परेशानिया है। जो अक्सर हमारे सामने आती रहती है। एक ऐसी ही समस्या Windows Xp Error Reporting Service के मेसेज की आती है। ये मेसेज अक्सर हमारे सामने आ जाता है। कुछ लोग तो इस मेसेज को बंद करने के चक्कर में विंडो को फोर्मेट करके दुबारा डालते है।

बिना फोर्मेट करे विंडो XP 2 को विंडो XP 3 में बदलने का तरीका

बहुत से सोफ्टवेयर या गेम ऐसे होते है जो विंडो सर्विस पेक 2 में नहीं डलते सोफ्टवेयर या गेम को डालने के लिए विंडो एक्सपी 3 की जरूरत होती है और साथ ही साथ NET Framework  की भी जरूरत पड़ती है ये परेशानी अक्सर उन लोगो के साथ आती है जिन्होंने अपने सिस्टम पर विंडो एक्सपी सर्विस पेक 2 डाली हुई है ये पोस्ट पढने के बाद उनको इस परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा

डीवीडी को लोड करिए अपनी पसंद के विडियो के रूप में

देखिए अपने मोबाइल मे मूवी ये सौफ्टवेयर किसी भी विडियो को कनर्वट करे अपाके मोबाइल के लिए
अगर आपको ये सोफ्टवेयर पूरा चाहिए तो आप मूझे मेल कर सकते है।
मुझसे समपर्क करे  


डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

विंडो एक्सपी डालने की जानकारी

अकसर कई लोगो को कंप्यूटर फॉर्मेट करना करना नही आता आज की पोस्ट उन लोगो के लिए ही है जिन्हे कंप्यूटर फॉर्मेट करना नही आता पर कंप्यूटर फॉर्मेट करने से पहले आपके पास विंडो एक्सपी की बुटेबल सीडी और कंप्यूटर के डइवर की सीडी होना जरूरी है।

internet download manager full version में बदलने का आसान तरीका


जो लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है वो लोग अपनी डाउनलोड स्पीड बढ़ाने के लिए इंटरनेट डाउनलोड मेनेजर का भी इस्तेमाल करते ही होंगे बहुत से लोगो का इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर एक महीने के बाद ही ख़त्म जो जाता होगा क्युकी ये डेमो वर्जन में होता है

ब्लोक वेबसाईट को खोलने का तरीका

इंटरनेट आज के टाइम में हर किसी की जिन्दगी का हिस्सा बन गया है। हर कोई नेट का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में करता है। जब हम बच्चे थे तब हमारे माता पिता इंटरनेट के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी जाती थी। रोक लगा कर वो हमे इंटरनेट पर होने वाले खतरों से बचाना चाहते थे। इटरनेट पर विभिन्न तरह की साइटों पर रोक लगाने का फेसला माता पिता का सही फेसला होता है। घर के साथ साथ जब हम कॉलेज और स्कूल में गये तो वहा पर भी हमे इंटरनेट पर रोक लगी मिली। हम बस वो ही साईट खोल पाते जिन साइटों को हमारे टीचर की परमिशन थी।

किसी भी वेबसाइट को तेजी से खोलने का तरीका

अपनी पिछली पोस्ट में मैं आप लोगो के बिच ऐसी ट्रिक लाया था जिसके द्वारा आप लोक वेबसाईट को आराम से खोल सकते थे आज की पोस्ट भी इसी से जुडी है इनरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साईट है जिन्हें खुलने में बहुत टाइम लगता है और कुछ साईट ऐसी भी होती है जिन पर HTML कोड के द्वारा लोक लगाया जाता है ताकि कोई उनके डाटा को कॉपी ना कर सके  

बस एक क्लीक से कंप्यूटर की टेम्प्रेली फाइल को डिलीट करे (Clean up temp files Tool)

कंप्यूटर में काम करते करते बहुत सी ऐसी फाइल जमा होती रहती है जो हमारे सिस्टम को स्लो कर देती और उन फाइल की वजह से आपका सिस्टम चलते चलते हेंग होने लगता है आज मैं आपके लिए बहुत ही छोटा सा टूल लेकर आया हु जो आपके सिस्टम की टेम्परेली फाइल को चुन चुन कर हटाएगा

एक खास सोफ्टवेयर जो आपकी कॉपी करने की स्पीड बढ़ाएगा और स्क्रेच पड़ी सीडी में से भी डाटा कॉपी करेगा

आज का सोफ्टवेयर उन लोगो के बहुत काम आएगा जिनका कंप्यूटर हाई फाई होने के बाद भी कॉपी करने की उतनी स्पीड नहीं दे पाता जितनी होनी चाहिए बहुत से लोगो की ये ही परेशानी रहती है कि जब वो किसी पेन ड्राइव या सीडी से कोई डाटा हार्ड डिस्क में कॉपी करते है तो डाटा की कॉपी करने की स्पीड बहुत कम होती है और ऊपर से अगर कोई फाइल खराब होती है तो कुछ भी कॉपी नहीं हो पाता