कंप्यूटर में ऐसी बहुत सी छोटी छोटी ट्रिक होती है जिसे करने के बाद आप अपने सिस्टम की स्पीड में बदलाव ला सकते हो ऐसी ही एक छोटी सी ट्रिक है जिसे करने के बाद आपका स्टार्ट मेन्यु बहुत ही तेजी से खुलेगा अगर यकीन ना हो तो निचे दी हुई ट्रिक को करके देखे
1: सबसे पहले Run पर क्लीक करके टाइप करे regedit फिर ok करे
2: Registry editor में जाकर HKEY_CURRENT_USER को सलेक्ट करे .
3: इसके बाद control panel को सलेक्ट करे और उसके + के निशान पर क्लीक करे
4: इसके बाद Desktop पर क्लीक करे क्लीक करने पर राईट साईट पर बहुत से ओप्संश आयेंगे
5: इसमें आपको MenuShowDelay नाम सर्च करना है
6: जब नाम मिल जाये तो उस पर Double click करके उसकी value 400 से हटा कर 0 कर दे
इसके बाद अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करो और फिर देखो आपका स्टार्ट मेन्यु कितनी फास्ट रूप में खुलता है
1: सबसे पहले Run पर क्लीक करके टाइप करे regedit फिर ok करे
2: Registry editor में जाकर HKEY_CURRENT_USER को सलेक्ट करे .
3: इसके बाद control panel को सलेक्ट करे और उसके + के निशान पर क्लीक करे
4: इसके बाद Desktop पर क्लीक करे क्लीक करने पर राईट साईट पर बहुत से ओप्संश आयेंगे
5: इसमें आपको MenuShowDelay नाम सर्च करना है
6: जब नाम मिल जाये तो उस पर Double click करके उसकी value 400 से हटा कर 0 कर दे
इसके बाद अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करो और फिर देखो आपका स्टार्ट मेन्यु कितनी फास्ट रूप में खुलता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।