कंप्यूटर पर काम करते करते कुछ न कुछ परेशानी आ ही जाती है। वायरस की वजह से या फिर किसी और वजह से इन परेशानियों को दूर करने के लिए अक्सर लोग अपने सिस्टम को फोर्मेट कर देते है। लेकिन जैसा मैं पहले भी बता चूका हु की हर समस्या का समाधान फोर्मेट करना नहीं होता।
बहुत सी ऐसी ट्रिक होती है जिसे करने के बाद आप अपने सिस्टम को पहले जेसा कर सकते है। एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में आपको आज की पोस्ट के जरिये बता रहा हु की आप बिना फोर्मेट करे अपनी विंडो की समस्या को केसे दूर कर सकते हो।
विंडो में बहुत से ऐसे ओप्शन्स होते है। जो आपके बहुत काम आते है लेकिन बहुत से लोगो को उन ओप्शन्स के बारे में पता नहीं होता। जिसकी वजह से वो लोग विंडो को फोर्मेट कर देते है। एक ऐसा ही ओप्सन्स System restore के नाम से विंडो में होता है। जिसका लोग इस्तेमाल ही नहीं कर पाते।
आज की पोस्ट के जरिये आप लोगो को System restore के बारे में बता रहा हु। ये एक बेहतरीन सर्विस है आपकी विंडो की। जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी विंडो को पहले जेसा कर सकते है। जब भी आपके सिस्टम में कोई परेशानी आये या फिर कोई सेटिंग बिगड़ जाए या आपने अपना कोई डाटा गलती से डिलीट कर दिया हो तो System restore चलाए और अपनी सारी परेशानियों को दूर करे।
मैं अक्सर System restore वाले ओप्सन्स का इस्तेमाल करता हु। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। विंडो XP के लिए अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे और किबोर्ड से F8 का बटन दबा कर अपने सिस्टम को सेफ मोड़ में खोले।
इसके बाद चित्र के अनुसार Start- Programs- Accessories- System Tools- System Restore पर क्लीक करे।
इसके बाद चित्र के अनुसार Restore my computer to an earlier time पर क्लीक करके Next पर क्लीक कर दे।
Next पर क्लीक करने के बाद आपके साने एक विंडो खुलेगी जेसा आप ऊपर चित्र देख रहे है आप लेफ्ट साईट दिए गये कलेंडर में किसी भी उस बोल्ड तारिक को सलेक्ट कर सकते है जिस तारीख में आपको सिस्टम रिस्टोर करना है तारीख सलेक्ट करने के बाद राईट साईट वाले बॉक्स में System Checkpoint वाले ओप्सन्स पर क्लीक करके Next पर क्लीक कर दे। Next पर क्लीक करते ही आपका सिस्टम रिस्टार्ट होकर रिस्टोर होना शुरू हो जाएगा। रिस्टोर होने के बाद विंडो दुबारा खुलेगी और आपकी हर वो परेशानी दूर हो जायेगी जो किसी सोफ्टवेयर, सेटिंग या फिर वायरस की वजह से आई होगी।
ये ट्रिक विंडो XP के लिए बताई है मैंने अगर आप विंडो 7 में सिस्टम रिस्टोर करना चाहते है तो आपको स्टार्ट बटन पर क्लीक करके सर्च बॉक्स में Restore लिखना होगा इसके बाद चित्र के अनुसार System Restore वाले ओप्सन्स को सलेक्ट करे ऊपर दी गई ट्रिक करनी है।
System Restore विंडो की वो सर्विस है जो आपके उस टाइम बहुत काम आएगी जब आपका सिस्टम वायरस की वजह से या किसी सोफ्टवेयर की वजह से हेंग होने लगता या या फिर सिस्टम खुलता ही नहीं।
बहुत सी ऐसी ट्रिक होती है जिसे करने के बाद आप अपने सिस्टम को पहले जेसा कर सकते है। एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में आपको आज की पोस्ट के जरिये बता रहा हु की आप बिना फोर्मेट करे अपनी विंडो की समस्या को केसे दूर कर सकते हो।
विंडो में बहुत से ऐसे ओप्शन्स होते है। जो आपके बहुत काम आते है लेकिन बहुत से लोगो को उन ओप्शन्स के बारे में पता नहीं होता। जिसकी वजह से वो लोग विंडो को फोर्मेट कर देते है। एक ऐसा ही ओप्सन्स System restore के नाम से विंडो में होता है। जिसका लोग इस्तेमाल ही नहीं कर पाते।
आज की पोस्ट के जरिये आप लोगो को System restore के बारे में बता रहा हु। ये एक बेहतरीन सर्विस है आपकी विंडो की। जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी विंडो को पहले जेसा कर सकते है। जब भी आपके सिस्टम में कोई परेशानी आये या फिर कोई सेटिंग बिगड़ जाए या आपने अपना कोई डाटा गलती से डिलीट कर दिया हो तो System restore चलाए और अपनी सारी परेशानियों को दूर करे।
मैं अक्सर System restore वाले ओप्सन्स का इस्तेमाल करता हु। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। विंडो XP के लिए अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे और किबोर्ड से F8 का बटन दबा कर अपने सिस्टम को सेफ मोड़ में खोले।
इसके बाद चित्र के अनुसार Start- Programs- Accessories- System Tools- System Restore पर क्लीक करे।
इसके बाद चित्र के अनुसार Restore my computer to an earlier time पर क्लीक करके Next पर क्लीक कर दे।
Next पर क्लीक करने के बाद आपके साने एक विंडो खुलेगी जेसा आप ऊपर चित्र देख रहे है आप लेफ्ट साईट दिए गये कलेंडर में किसी भी उस बोल्ड तारिक को सलेक्ट कर सकते है जिस तारीख में आपको सिस्टम रिस्टोर करना है तारीख सलेक्ट करने के बाद राईट साईट वाले बॉक्स में System Checkpoint वाले ओप्सन्स पर क्लीक करके Next पर क्लीक कर दे। Next पर क्लीक करते ही आपका सिस्टम रिस्टार्ट होकर रिस्टोर होना शुरू हो जाएगा। रिस्टोर होने के बाद विंडो दुबारा खुलेगी और आपकी हर वो परेशानी दूर हो जायेगी जो किसी सोफ्टवेयर, सेटिंग या फिर वायरस की वजह से आई होगी।
ये ट्रिक विंडो XP के लिए बताई है मैंने अगर आप विंडो 7 में सिस्टम रिस्टोर करना चाहते है तो आपको स्टार्ट बटन पर क्लीक करके सर्च बॉक्स में Restore लिखना होगा इसके बाद चित्र के अनुसार System Restore वाले ओप्सन्स को सलेक्ट करे ऊपर दी गई ट्रिक करनी है।
System Restore विंडो की वो सर्विस है जो आपके उस टाइम बहुत काम आएगी जब आपका सिस्टम वायरस की वजह से या किसी सोफ्टवेयर की वजह से हेंग होने लगता या या फिर सिस्टम खुलता ही नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।