सोमवार, 10 फ़रवरी 2014

अब Youtube के विडियो स्पीड में डाउनलोड करे

जब भी आपको किसी विडियो की तलाश होती है तो सबसे पहले आप Youtube को ही खोलते है और अपनी पसंद का विडियो सर्च करते है।
Youtube पर विडियो देखने का शोक हर किसी को है। पुराने जमाने के गाने या भजन या नई मूवी या फिर किसी चेनल का कोई प्रोग्राम हर तरह की केटगरी YouTube पर मोजूद है, जिसके कारण कुछ लोग इन विडियो को डाउनलोड करके अपने सिस्टम में सेव रखना चाहते है, लेकिन जानकारी ना होने की वजह से वो लोग YouTube से विडियो डाउनलोड नहीं कर पाते।

 मैंने अपनी पिछली बहुत सी पोस्टो में Youtube के विडियो डाउनलोड करने की जानकारी दी है। आज की पोस्ट भी Youtube से जुडी है। आज आपके बिच एक ऐसा सोफ्टवेयर ला रहा हु जिसके द्वारा आप Youtube के विडियो को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो और साथ ही साथ उसे कन्वर्ट भी कर सकते हो इस सोफ्टवेयर के द्वारा आप YouTube से मूवी भी डाउनलोड कर सकते हो। बहुत ही तेज स्पीड में।
अब आपको बताता हु कि किस तरह Youtube से मूवी या विडियो डाउनलोड कर सकते हो सबसे पहले आपको यहाँ क्लीक करके इस बेतरीन सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा

डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में इंस्टाल करके इसे ओपन करे और इस सोफ्टवेयर में ऊपर दिए गये Sarch बॉक्स में या तो आप वो नाम ड़ाल सकते है, जिसका आपको विडियो चाहिए या फिर उस विडियो का एड्रस पेस्ट कर सकते हो, जिसका विडियो आप डाउनलोड करके अपने सिस्टम में सेव रखना चाहते है। मैं आपको CID प्रोग्राम का वो विडियो को डाउनलोड करके दिखा रहा हु जिसकी शूटिंग आजकल हमारे उत्तराखंड में हो रही है। पहले ऋषिकेश फिर हमारे हरिद्वार और अब मंसूरी में इसकी शूटिंग हो रही है।

 CID के फस्ट एपिसोड का यूआरएल  ये है http://www.youtube.com/watch?v=Rm8_orjNJ18 इस एड्र्स को कॉपी करे और सोफ्टवेयर खोलने के बाद सर्च बॉक्स में पेस्ट करके Youtube सलेक्ट करने के बाद Sarch वाले बटन पर क्लीक कर दे। क्लीक करते ही आपके सामने CID का एपिसोड आ जाएगा फिर चित्र के अनुसार विडियो पर क्लीक करने के बाद निचे दिए गये Download बटन पर क्लीक कर दे। क्लीक करते ही आपकी विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी।
जिसे आप चित्र के अनुसार ऊपर दिए गये Downloads बटन पर क्लीक करके देख सकते है और इसकी डाउनलोड करने की स्पीड बहुत तेज है जिसे आप खुद देख सकते है इस तरह आप Youtube के आलावा और भी साईट से विडियो डाउनलोड करके अपने सिस्टम में सेव रख सकते है।

 विडियो के साथ साथ आप Youtube से मूवी भी डाउनलोड कर सकते है और उसे किसी भी फोर्मेट में कन्वर्ट भी कर सकते है चाहे तो MP3 के रूप में या फिर किसी और फोर्मेट में उम्मीद करता हु ये सोफ्टवेयर उन लोगो के जरुर काम का साबित होगा जो बहुत टाइम से किसी ऐसे सोफ्टवेयर की तलाश में थे जो Youtube के विडियो डाउनलोड करने के साथ साथ उसे कन्वर्ट भी कर सके।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।