अपनी पिछली पोस्ट में मैं आप लोगो के बिच ऐसी ट्रिक लाया था जिसके द्वारा आप लोक वेबसाईट को आराम से खोल सकते थे आज की पोस्ट भी इसी से जुडी है इनरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साईट है जिन्हें खुलने में बहुत टाइम लगता है और कुछ साईट ऐसी भी होती है जिन पर HTML कोड के द्वारा लोक लगाया जाता है ताकि कोई उनके डाटा को कॉपी ना कर सके
अक्सर ऐसे कोड डालने से वेब पेज खुलने में टाइम लेता है जिसकी वजह से वेबसाईट पर आने वाले विजिटर साईट को बंद कर देते है लेकिन कुछ ऐसी ट्रिक है जिसे करने के बाद आप किसी भी साईट को बहुत ही आसानी से खोल सकते हो आज की ट्रिक उन लोगो के बहुत काम आ सकती है जिनका इंटरनेट डाटा प्लान लिमिट होता है क्युकी बहुत ही ऐसी साइटे होती है जिन पर ज्यादा लोडिंग की वजह डाटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है आज मैं आपको Ploxy साइटों का ऐसा खजाना दे रहा हु जिसके द्वारा आप किसी भी साईट को बहुत तेजी से खोल सकते हो और अपने नेट डाटा को जल्दी खत्म होने से बचा सकते हो आप यहाँ क्लीक करके किसी भी Ploxy साईट को खोले और वहा दिए गये खाली बॉक्स में किसी भी साईट का एड्र्स डाले और मजे करे तेज सर्फिंग के
इन Ploxy साइटों के द्वारा आप किसी भी साईट को खोल सकते हो अगर आपके स्कूल कॉलेज में या फिर ऑफिस में साइटों को खुलने से रोका हुवा है तो ये Ploxy साईट की लिस्ट आपके बहुत काम आएगी क्युकी इनके द्वारा आप किसी भी साईट को बहुत ही आराम से और तेजी से खोल सकते हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।