कंप्यूटर की बहुत सी ऐसी परेशानिया है। जो अक्सर हमारे सामने आती रहती है। एक ऐसी ही समस्या Windows Xp Error Reporting Service के मेसेज की आती है। ये मेसेज अक्सर हमारे सामने आ जाता है। कुछ लोग तो इस मेसेज को बंद करने के चक्कर में विंडो को फोर्मेट करके दुबारा डालते है।
हर समस्या का समाधान फोर्मेट नहीं होता। कुछ इसी ट्रिक होती है, जिन्हें करने के बाद हम अपनी विंडो की छोटी छोटी समस्या को दूर कर सकते है।
आज मैं आपको Windows Xp Error Reporting Service मेसेज को दूर करने का तरीका बता रहा हु। ताकि अगर कभी आपके सामने ऐसी समस्या आये तो आप इसे बिना फोर्मेट करे ही ठीक कर सको।
इस मेसेज को दूर करने के लिए सबसे पहले आपको My Computer पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करना है।
इसके बाद चित्र के अनुसार Advanced पर क्लीक करके Error Reporting पर क्लीक करे। इसके बाद चित्र के अनुसार Disable error reporting पर क्लीक करके ok करे। फिर Apply पर क्लीक करके अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे।
इस ट्रिक को करने के बाद आपको कभी Windows Xp Error Reporting Service के मेसेज का सामना नहीं करना होगा आप बिना फोर्मेट करे ही इस समस्या से छुटकारा पा लेंगे।
हर समस्या का समाधान फोर्मेट नहीं होता। कुछ इसी ट्रिक होती है, जिन्हें करने के बाद हम अपनी विंडो की छोटी छोटी समस्या को दूर कर सकते है।
आज मैं आपको Windows Xp Error Reporting Service मेसेज को दूर करने का तरीका बता रहा हु। ताकि अगर कभी आपके सामने ऐसी समस्या आये तो आप इसे बिना फोर्मेट करे ही ठीक कर सको।
इस मेसेज को दूर करने के लिए सबसे पहले आपको My Computer पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करना है।
इसके बाद चित्र के अनुसार Advanced पर क्लीक करके Error Reporting पर क्लीक करे। इसके बाद चित्र के अनुसार Disable error reporting पर क्लीक करके ok करे। फिर Apply पर क्लीक करके अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे।
इस ट्रिक को करने के बाद आपको कभी Windows Xp Error Reporting Service के मेसेज का सामना नहीं करना होगा आप बिना फोर्मेट करे ही इस समस्या से छुटकारा पा लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।