शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

Windows was unable to complete the format के मेसेज को हटाने का तरीका

कंप्यूटर में बहुत सी ऐसी परेशानिया आती है जिसे दूर करना बहुत जरुरी होता है लेकिन उस समस्या को दूर करने का तरीका पता ना होने के कारण हम उस समस्या को दूर नहीं कर पाते

एक ऐसी ही समस्या है पेन ड्राइव या कार्ड फोर्मेट की आज के टाइम में पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल आम हो गया कोई न कोई किसी न किसी रूप में इनका इस्तेमाल कर रहा है जिस पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल हम कर रहे अगर वो कंप्यूटर से फोर्मेट न हो तो हमारे लिए चिंता का विषय बन जाते है क्युकी फोर्मेट करने के टाइम कभी कभी Windows was unable to complete the format का मेसेज आ जाता है जिसके कारण हम पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड को फोर्मेट नहीं कर पाते मेरी आज की पोस्ट में इसी मेसेज की समस्या का समाधान है

अगर आपके सामने कभी ऊपर चित्र में दिया गया मेसेज आये तो सबसे पहले तो अपनी पेन ड्राइव को लगा कर कमांड के द्वारा उसे फोर्मेट करके देखे कमांड के द्वारा फोर्मेट करने के लिए पेन ड्राइव को लगाने के बाद निचे स्टार्ट बटन पर क्लीक करने के बाद Run पर क्लीक करे और वहा CMD टाइप करे

इसके बाद आपके सामने Dos की विंडो खुल जाएगी जिसमे आपको ये टाइप करना है C:\>format k:/q ये लिखने के बाद Enter का बटन दबा दे बटन दबाते ही आपकी पेन ड्राइव फोर्मेट होने लगेगी लेकिन कमांड के द्वारा फोर्मेट करने से पहले अपनी उस ड्राइव का लेटर जरुर चेक कर ले मेरी पेन ड्राइव का लेटर k था इसलिए मेने k लिखा

अगर आप कमांड के द्वारा फोर्मेट नहीं करना चाहते तो निचे मैं आपको एक फोर्मेट करने का टूल दे रहा हु आप उसके द्वारा भी अपनी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को आसानी से फोर्मेट कर सकते हो इस टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।