गुरुवार, 3 जुलाई 2014

इंटरनेट जगत की सैर करते करते कुछ ना कुछ ऐसा मिल ही जाता है ,जो की बड़ा ही अमेजिंग और काम का होता है। आज ऐसे ही कुछ शोर्टकट कमांड्स मिले हैं ,जो की बड़े ही दिलचस्प हैं ,और बड़े ही काम के भी हैं। ये सभी कंप्यूटर विंडो कमांड्स हैं। इनमे से किसी भी जगह शोर्टकट में जाने के लिए आपको  कंप्यूटर के स्टार्ट बटन पर क्लिक करके run को ओपन करना है ,और उसमे अपने जरुरत के शोर्टकट कमांड को लिखना है। और इंटर दबाना है। थोड़ी ही देर में आपके सामने वो प्रोग्राम ओपन हो जायेगा जिसे आप ओपन करना चाहते थे। तो आइये जानते हैं इन शोर्टकट कमांड्स के बारे में। 

ऑपरेटिंग सिस्टम केसे इंस्टोल करे

http://www.shreeshcomputerworld.in/2014/04/blog-post_8612.html
http://bcmgbd.com/wp-content/uploads/2014/01/ServicesNetworking.png
अगर आपको 

घर में दो कंप्यूटरों में डेटा ट्रांसफर करना हो तो जरूरत है तो सिर्फ एक केबल (तार) की, जिसे ईथरनेट क्रॉसओवर केबल कहते हैं। दोनों कंप्यूटरों में नेटवर्क कार्ड भी होना चाहिए, जो आज लगभग हर कंप्यूटर में पहले से ही लगा आता है। अगर आपके दोनों कंप्यूटरों में विंडोज का कोई-न-कोई वर्जन इन्स्टॉल्ड है तो उन्हें आपस में कनेक्ट करना चुटकियों का काम है।

विंडोज स्टार्टअप के दौरान स्वयं का मैसेज दिखाएँ

विंडोज स्टार्टअप के दौरान स्वयं का मैसेज निम्न स्थितियों में सहायक होगा- 
1 . अपनी अनुपस्थिति में दोस्त द्वारा सिस्टम  को यूज करने पर स्टार्टअप के दौरान कुछ विशेष मैसेज या चेतावनी देना चाहते हों। 
2 . विंडोज स्टार्टअप के दौरान विशेष मैसेज (Quatation) प्रदर्शित करना चाहते हों। 
मेने यहाँ पर एम् एस पेंट को समझाने  का पूरा प्रयास किया है फिर भी यदि कोई त्रुटी हो तो कमेंट जरुर करें ताकि मै उसे और सुधार सकूँ      
एम् एस पेंट को जब हम ओपन करते है तो उस में दिखने वाली जो  विंडो नजर  आती है वो इस प्रकार की होती है                             

इमेज फाइल फॉर्मेट


कंप्यूटर में कई तरह की इमेज फाइल फॉर्मेट देखी होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमे अंतर क्या है? चलिए आज हम आपको बताते है.

How to repair a corrupted USB flash drive

दोस्तों इस पोस्ट में, में  आपको किसी USB ड्राइव को रिपेयर करने की जानकारी दे रहा हूँ जिससे आप भी अपने किसी पेनड्राइव को रिपेयर करके दोबारा उसे उपयोग में ले सकते हैं किसी करप्ट पेनड्राइव को अगर आप कंप्यूटर में लगाने की कोशिश करेंगे तो वो आपको बार बार फॉर्मेट करने के लिए कहेगा आप उसे कितनी ही बार फॉर्मेट करें वो हमेशा फॉर्मेट करने के लिए कहेगा आप इस पोस्ट के जरिये इस प्रॉब्लम को सुधर सकते हैं वो कैसे निचे देखें सबसे 

बुधवार, 2 जुलाई 2014

USB एनेब्ल और डिसेबल कैसे करे

दोस्तों आज जो trick मैं आपको बताने जा रहा हूँ उससे आपको बहुत फायदा होगा......कई बार बड़ी-बड़ी कंपनिया अपने ऑफिस के pc की कड़ी सुरक्षा हेतु उसमें से Usb Port को ही disable कर देती हैं ताकि किसी वायरस के आने को रोका जा सके.... इससे होता ये हैं की आप अपने Pan Drive का इस्तेमाल नही कर सकते.. लेकिन मैं आपको इस लक्ष्मण रेखा यानि की इसे दुबारा से enable करने का तरीका बताऊंगा.
 १) सबसे पहले आप स्टार्ट मेनू पर क्लिक करके रन वाले आप्शन पर क्लिक करे.

वेबसाइट कैसे बनाये

http://media.tumblr.com/tumblr_mencctA7JJ1rbuije.jpg

इंटरनेट के विकास से दुनिया में नई सुचना क्रांति की शुरुवात हो गई है. वेबसाइट आज हमारी जिंदिगी का अभिनं अंग बन गया है। अपनी एक वेबसाइट की जरुरत आजकल सबको लगती है, लेकिन इसके विकास की प्रक्रिया क़ी जानकरी ना होना हमें डराता है। तकनीकी विकास के कारण वेबसाइट बनाने में पैसा भी अब बहुत कम लगता है। वेबसाइट बनाने में पाच चरण मुख्य हैं:

नोट पैड से फ़ोल्डर लोक करें

दोस्तों आज की जो trick मैं आपको बताने जा रहा हूँ उससे आपको काफ़ी मदद मिलेगी अपने निजी डाटा को दुसरो से बचा के रखने में, अब आप पूछोगे की ये कैसे मुमकिन हैं? लेकिन ये बहुत ही आसान हैं और बहुत ही मददगार trick हैं, इससे मुझे तो बहुत ही फायदा हुआ हैं शायद आपको भी हो जाए.......

. तो शुरू करते हैं________ सबसे पहले तो आप एक फोल्डर बनाये किसी भी drive में___ उदहारण के लिए :- आपने एक फोल्डर अपने "E" Drive में "tips" के नाम से बनाया जिसका Path नीचे दिया गया हैं, E:\tips अब आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाए :- 

कैसे अपने my doccument के संचित स्थान या storage location को बदले....

सबसे पहले आप अपना my computer खोले.और फिर address bar में 'desktop' टाइप करे. फिर जो window खुलेगी उसमें my doccument वाले आइकन पर right click करके उसकी properties में जाए. जैसा की नीचे दिया हुआ हैं


अब जहाँ पर move लिखा हैं उसपर क्लीक करके जहाँ पर my doccument का storage location बदलना हैं वहाँ या उस drive पर क्लीक करे और आपका सारा का सारा data जो भी आप my doccument में save करते थे अब वो C Drive की जगह जो drive अपने निर्धारित की हैं उसमें save होगा. 

विना साफ्टवेयर के एक से अधिक फाइलों का नाम बदले एक ही क्लिक में.

यह ट्रिक मैं window xp  के आधार पर लिख रहा हूँ…… अब नाम बदलने की ट्रिक के बारे में…. मान लो आपके पास कुछ इमेज है नीचे दिए चित्र के अनुसार जिनका नाम आप बदलना चाहते है तो पहले आप इन फाइलों को विंडो एक्सप्लोरर  में ओपन करे इसके  बाद इन सभी फाइलों को सेलेक्ट करें,  फिर किसी एक फ़ाइल पर माउस से राईट क्लिक करें, क्लिक करते ही दिए चित्र के अनुसार एक आप्सन दिखाई देगा उसमें rename  आप्सन पर क्लिक करें…….

अब कम्प्युटर चलाये हिन्दी मे




दोस्तो अब आप अपना कम्प्युटर हिन्दी मे भी चला सकते बस थोड़ा सा बदलाव करके आइए हम आपको बताते है की आपको क्या करना होगा । सबसे पहले आप नीचे दिये लिंक से हिन्दी भाषा पैक डौन्लोड कर ले

कमांड प्रोम्प्ट को फुल स्क्रीन में खोलने की ट्रिक

                                                  http://icons.iconarchive.com/icons/mattahan/umicons/256/App-Command-Prompt-icon.png
कमांड प्रोम्प्ट एक बहुत ही उपयोगी टूल्स है जिसका उपयोग बहुत से कामों में किया जाता है लेकिन आने देखा होगा की ये फुल स्क्रीन में कभी नही खुलता में आज इस पोस्ट में इसको फुल स्क्रीन में खोलने की ट्रिक दे रहा हूँ। देखें क्या है ये ट्रिक- सबसे पहले आप Command Prompt को खोले (विंडो बटन +R दबाएँ और वहां cmd लिखें ) फिर आप वहां wmic या  WMIC लिखें ओए एंटर करें और फिर फुल स्क्रीन वाले बॉक्स पर क्लिक करें आप देखें की Command Prompt फूल स्क्रीन में हो गया। फिर आप quit या QUIT  लिख कर एंटर करें जिससे आपकी काम करने की कमांड वापस आ जाएं।

कंप्यूटर नेटवर्क

कंप्यूटर नेटवर्क की परिभाषा कंप्यूटर नेटवर्क दो या दो से अधिक कंप्यूटर के बीच एक ऐसा एडजेस्टमेंट (सामंजस्य) होता है जिसके द्वारा वे आपस में डाटा व इन्फार्मेसन का आदान प्रदान करते हैं l
                                                       

कम्प्यूटर कोर्स

आज के इस हाइटेक युग में यह आवश्यक हो गया है कि आप किसी भी क्षेत्र या किसी भी विषय में एक्सपर्ट क्यों न हो लेकिन आपको कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। क्योंकि आप किसी भी सरकारी विभाग, कारपोरेट सेक्टर, बड़ी-बड़ी कंपनियां या और भी कंहीं नौकरी की तलाश के लिए आवेदन करते हैं तो इन सभी में कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वाले प्रतियोगी को पहले महत्ता दी जाती है। और आने वाला समय भी कम्प्यूटर एवं आईटी का ही रहेगा। इस समय युवा जिस सेक्टर से सबसे ज्यादा रोजगार की आशा करते है,

लोगो बनाये बड़ी आसानी से

दोस्तों आज मैं आप लोगो के लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर लाया हूँ। जिसकी सहायता से आप लोगोस बड़ी ही आसानी से बना सकते है। इस सॉफ्टवेयर को चलाना बहुत ही आसान है। थोड़े से अभ्यास के बाद आप अपने लिए सुन्दर लोगोस बना सकते है। इसमें लोगोस के डिज़ाइन पहले से दिए गए है बस आपको उनको अपनी मर्ज़ी के अनुसार उपयोग करना है। इसी लिए तो मैं कह रहा हूँ की थोड़े से अभ्यास के बाद आप कमाल के लोगोस बना सकते है। दोस्तों आपको इसे इन्सटाल करने की भी जरूरत नहीं है। बस extract कीजिये और डबल क्लिक कर चलाये पूरी तरह पोर्टेबल सॉफ्टवेयर है।                                                    


      डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे 

आपके कम्प्युटर के लिए माऊस cursior

Enties mouse cursior 


ब्लू ग्लास कर्सर 


All font collection

    
 आज आपके कंप्यूटर के लिए फॉण्ट का कलेक्शन हाजिर है। कई बार कंप्यूटर में फॉण्ट के अभाव के कारण काफी समस्याओं का सामना रहता है। जो विनरार फ़ाइल का लिंक मै आपको दे रहा हूँ, ये मिडिया फायर लिंक है। जहाँ से इसे बड़ी ही आसानी से डाऊनलोड किया जा सकता है। डाऊनलोड करने के बाद इसे अपने कंप्यूटर में डाल लें। सभी तरह की फॉण्ट सम्बंधित समस्याएँ खत्म हो जाएँगी। क्यूँ की इसमें सभी प्रकार के फॉण्ट का पूरा कलेक्शन है। 

फाइल एक फोटो में छिप जाएगी

आप अपने कंप्यूटर पर कुछ महत्वपूर्ण फाइलें या दस्तावेज  हैं जो आप दूसरों से छिपाना चाहते हैं । आप ऐसी फ़ाइलों को छिपाने के लिए फ़ोल्डर के अंदर फ़ोल्डर बना डालते है...  लेकिन आज के ट्यूटोरियल में मैं आपको एक image के पीछे  फ़ाइलों को छिपाने के लिए एक दिलचस्प ट्रिक बताता हु जिससे आपकी ओरिजनल फ़ाइल एक फोटो में छिप जाएगी अगर कोई उसे देखेगा तो उसे सिर्फ फोटो ही दिखाई देगी..http://www.blackberryos.com/attachments/blackberry-10-games-apps/5012d1383803538-file-locker-lock-your-file-instead-hide-your-file-logo.png..

वायरस से बचें ऑटो प्ले आप्शन को ऑफ करके

ऑटोप्ले विंडोज का बहुत अच्छा फीचर है.ये ऑन होने पर हमारी सीडी या पेन ड्राइव कंप्यूटर में डालते ही ऑटो प्ले मतलब अपने आप खुल जाती है.हमें खोलने की मेहनत नहीं करनी पड़ती.लेकिन कई बार ऑटो प्ले होना बहुत खतरनाक भी हो जाता है जब हमारी सीडी या पेन ड्राइव में वायरस हो. और हमें ड्राइव को स्केन का मौका भी नहीं मिल पाता.और इस तरह हमारा कंप्यूटर वायरस की चपेट में आ जाता है.ऑटो प्ले आप्शन को ऑफ करके वायरस से बचा जा सकता है.  

कमांड से प्रोग्राम खोलना


हम सभी चाहते हैं कि एक के बाद एक कई क्लिक करके अपना समय व्यर्थ न गवाएँ और अपने वांछित प्रोग्राम को शीघ्रतापूर्वक खो लें।  तो इसके लिये 'रन' (Run) बहुत बढ़िया साधन है।http://www2.psd100.com/ppp/2013/10/0401/cmd-icon-1004143946.png