मंगलवार, 27 मई 2014

Rar Password Recovery full version में डाउनलोड करे

इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साइट मौजूद है जहा से कोई RAR फाइल डाउनलोड करने के बाद उस फाइल में पासवर्ड लगा मिलता है आज मैं आपके सामने एक ऐसा सॉफ्टवेयर ला रहा हु जो आपकी RAR फाइल के पासवर्ड को तलासने में आपकी मदद करेगा इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप किसी भी RAR फाइल का पासवर्ड तोड़ सकते है अगर आपके पास कोई ऐसी फाइल है जिसमे पासवर्ड लगा हुवा है और आप उसे तोडना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके RAR Password Recovery नाम के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे और किसी भी RAR फाइल के पासवर्ड को तोड़े।

इस बेहतरीन साइट से बिना अपलोड करे किसी को भी बड़ी से बड़ी फाइल भेजे

हम जब किसी को कोई फाइल भेजते है तो पहले उसे अपलोड करते है अगर फाइल का साइज़ ज्यादा बड़ा हुवा तो अपलोड होने में बहुत टाइम लग जाता है आज मैं आपकी इसी समस्या का हल लेकर आया हु इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साइट मौजूद है जो बहुत काम की होती है लेकिन लोगो को उनके बारे में पता नहीं होता आज मैं आपके सामने एक ऐसी ही साइट लाने वाला हु जिसके द्वारा आप बड़ी से बड़ी फाइल बिना अपलोड करे किसी को भी भेज सकते हो 

how to make colourful folder in windows 7


Windows में Folder का color By default Yellow होता है, अगर यह color बदला जा सके तो आप अपने Computer की Folders को color से भी Manage कर सकते हो। तो आइये जानते हैं how to make colourful folder in windows 7

शनिवार, 24 मई 2014

Lock Premium & Call Recorder & Android SMS Backup & Restore apps डाउनलोड करे बेहतरीन ट्रिक के साथ

इंटरनेट की बहुत सी ऐसी ट्रिक है जो आप लोगो के बहुत काम आ सकती है आज मैं आपको एक ऐसी ही ट्रिक बताने वाला हु जो आप लोगो के बहुत काम आने वाली है आपने देखा होगा बहुत सी ऐसी साइट है जो अपने डाउनलोड लिक के साथ उन्हें ऐसी साइटों के साथ जोड़ देते है जिन्हे खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है

गुरुवार, 22 मई 2014

How to Use Pendrive as Password In Hindi अपनी पेनड्राइव को बनाइये अपने कम्‍प्‍यूटर का पासवर्ड


कई लोग अपने कम्‍प्‍यूटर का पासवर्ड बहुत अच्‍छा बनाते हैं, लेकिन फिर भी इस बात का डर रहता है कि उनका पासवर्ड कोई पता न कर लें, इसीलिये आज आपको ऐसा तरीका बताया जा रहा है कि जिसमें आपका पासवर्ड आपके साथ चलेगा, आपकी पेनड्राइव के रूप में, जी हॉ इस तरीके से आपकी पेनड्राइव आपके कम्‍प्‍यूटर का पासवर्ड बन जायेगी, जो हमेशा आपके साथ रहती है, अब पासवर्ड पता करना किसी के बस की बात नहीं जब तक पेनड्राइव नहीं लगायी जायेगी तब तक कम्‍प्‍यूटर नहीं खुलेगा। यह तरीका विण्‍डोज-7 के लिये है। आइये जानते हैं कैसे - 

Create a Bootable Pendrive For Windows 7 / Windows पेनड्राइव को विण्‍डोज 7 और 8 के लिये Bootable बनायें


 
आप अपनी पेनड्राइव को विण्‍डोज 7 या 8 के लिये Bootable बनाना चाहते हैं, जिससे आप अपनी पेनड्राइव के माध्‍यम से कम्‍प्‍यूटर में विण्‍डोज डाल सकें, तो आइये जानते हैं  - 
सबसे पहले आपको यहॉ क्लिक कर एक Application Download करनी होगी। इसApplication का नाम है WiNToBootic या तो आप इसकी बेवसाइट www.wintobootic.comपर जाकर भी इसे Download कर सकते हैं, यह बिलकुल फ्री है, यह माञ 728 KB की है, यह Zipformat में उपलब्‍ध है, यह साधारण से Internet Connection पर भी कुछ ही समय मेंDownload हो जायेगी। 

पीडीएफ फाइलों को आसानी से ऑनलाइन कंप्रेस कीजिये


आज कल हर Job के लिये Internet के माध्‍यम से Online Form भरना पडता है और साथ ही साथ अपने Educational Certificates को भी Scen कर PDF Format में अपलोड करना होता है,  जिसमें कभी-कभी एक परेशानी आती है किसी साइट द्वारा कोई खास File Size दिया जाता है, कि उससे बडे Size की File अपलोड नहीं की जा सकती है, इसके लिये PDF FIle को Compress करना होता है, Internet पर कई सारे Online Compression Tool दे रखे हैं, जिनसे आप किसी भी PDF FIle का Size Compress या Reduce कर सकते हैं -

How to Create password reset disk अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो ........


अक्‍सर ऐसा होता है कि हम अपने कम्‍प्‍यूटर का पासवर्ड भूल जाते हैं, जिस कारण उसे लॉगइन कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है,  और एक ही इलाज बाकी रह जाता है, कम्‍प्‍यूटर को फारमेट करना, लेकिन अगर आप पहले ही अपने कम्‍प्‍यूटर के लिये password reset disk तैयार कर लें तो आपकी इस समस्‍या का समाधान हो सकता है, आइये जानते हैं कैसे -

password reset disk तैयार करने के लिये आपको पैनड्राइव की आवश्‍यकता पडेगी, आप कोई भी पेनड्राइव ले सकते हैं, इसके बाद आप पेनड्राइव को अपने कम्‍प्‍यूटर में लगाइये, अब Contorl Panel को open कीजिये और user account को सलैक्‍ट कीजिये , user account में साइडबार में आपको Create password reset disk का आप्‍शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये, यहॉ क्लिक करने पर Forgotten password wizard ओपन हो जायेगा, इसको फॉलो करते जाइये, एक जगह पर आपसे Current user account password पूछा जायेगा, उसको डालकर Next कीजिये आपकी password reset disk तैयार हो जायेगी। 

how to chat in hindi on facebook



facebook पर hindi में chat करना बहुत easy है, कुछ ही easy stap को follow करके आप facebook पर hindi में chat कर सकते हो -

How to Automactically logout of Facebook कैसे करें फेसबुक से ऑटोमैटिकली लॉगआउट

Facebook के Users की संख्‍या भारत में दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, जिसके कारण इस पर Hacker की नजर रहती है, इसके लिये Facebook अपने सिस्‍टम में आये दिन बदलाव करती रहती है, लेकिन अगर हमारी ही गलती हो तो दोष किसे दिया जाये, असल में जब हम किसी Cyber ​​cafe में अपना Facebook Account Login करते हैं, तो कभी-कभी उसे Logout करना भूल जाते हैं, या कभी कभी घर पर तो यह हमेशा होता ही है कि हम अपना Facebook Account Logout करते ही नहीं है या हमें याद नहीं रहता, लेकिन कितना अच्‍छा हो कि Facebook Account अपने आप या Automactically  Logout हो जाये, लेकिन अभी यह केवल Google Chrome  के लिये है, तो आइये तरीका जानते हैं - 

बिना जाने रीसेट कीजिये विण्‍डोज का पासवर्ड



Dear Readers,

                       पिछली बार हमने आपको बताया था कि अगर आप अपनी windows का password भूल जाते हैं तो किस प्रकार आप password reset disk बना सकते हैं, लेकिन इस तरीके से आप केवल password की recovery कर सकते हैं अौर वह भी तब जब आपने पहले से हीpassword reset disk बना रखी हो। लेकिन अगर आप password reset disk नहीं बना पाये हैं और आप windows का password भूल गये हैं तो आप यह तरीका अपना सकते हैं -

बुधवार, 21 मई 2014

work in progress


Is in progress, the link will be given added soon
Stay connected with , thanks

एम एस एक्सेल में सम फार्मूला सीखें

ms excel sum formulas with examples 

आज से एक सप्‍ताह तक हम my big guide पर ms excel formulas with examples बतायेंगें, हमें आशा हैं कि यह आपके अवश्‍य काम आयेगें, इससे पहले हम ms excel का MS एक्सेल 2007 का introduction हिंदी में दे ही चुके हैं, आज हम बतायेंगे कि excel के sum formula के Use कैसे किया जाये, यह बहुत उपयोगी और सरल formula है - 

एक्‍सल में औसत निकालने का फार्मूला

average formula in excel 2007 with example in hindi

Average यानी औसत, MS Excel में भी Average निकालने के लिये इस Formula का use किया जाता है, यह बहुत easy है, जैसे आप Math में Average Formula का Use करते हो, उसी प्रकार से MS Excel में भी Average निकाला जा सकता है साथ ही Auto Average भी निकाला जा सकता है, हम दोनों सीखेगें - 

गुरुवार, 15 मई 2014

किसी भी सॉफ्टवेयर का Shotcut की बनाए और सॉफ्टवेयर को दूसरे की नजर से छुपाएं

आपने मेरी पिछली पोस्ट मे पढ़ा था कि हम किस तरह किसी भी वेबसाईट का Shortcut कैसे बनायेँगे मेरी इस Shortcut वालीं पोस्ट को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है 

अब बनाये किसी भी वेबसाईट या ब्लॉग का Shortcut

बहुत सी ऐसी साइटे है जिन्हें हम रोज खोलते है लेकिन किसी भी वेबसाईट को खोलने के लिए हमे पहले वेब ब्राउसर खोलना होता है उसके बाद उस वेबसाईट का एड्र्स डालना होता है एड्र्स डालने के बाद ही वेबसाईट खुल पाती है अगर अपनी मनपसंद साईट बिना वेब ब्राउसर खोले बिना एड्र्स डाले बस डबल क्लीक करके ओपन हो जाए तो केसा लगेगा

शनिवार, 10 मई 2014

Learn Photoshop in Hindi फोटोशॉप सीखे हिंदी में Part-1 Introduction



फोटोशॉप  परिचय
Photoshop Introduction

डेस्‍कटॉप शेयरिंग समस्‍या को दूर कीजिये इन एप्‍लीकेशनों से


आपने देखा होगा कि जब कभी आपके Computer में खराबी आती है, तो Computer Company आपको online Support की सुविधा देती है और अापके Computer को वहीं से internet के माध्‍यम से check कर ठीक कर दिया जाता है, क्‍या आप जानते हैं ऐसा कैसे होता है ? 

कैसे करें दुनिया के किसी भी कोने से प्रिन्‍ट


पिछले भाग में आपने जाना कि Google cloud print का Setup कैसे किया जाता है अब जानते हैं कि वह कौन-कौन सी App है जो Google Cloud print के साथ मिलकर आपको मोबाइल को Cloud Ready बनाती है, क्‍लाउड तकनीक के बारे में अगर आप जानते नहीं है तो 

अपना फ़ॉन्ट खुद डिजायन करें

Computer में हजारों Font हाेते हैं, English और Hindi के अलग-अलग, लेकिन हम हमेशा दूसरों के Design किये गये Fonts पर ही काम करते हैं, तो आप कहेगें कि कभी मौका ही नहीं मिला अपना खुद का फ़ॉन्ट Design करने का, लेकिन जनाब एक Site ऐसी है जो आपको मौका दे रही है कि आप अपना ख्‍ाुद के handwriting में Font  कर सकें। बस आपको कुछ स्‍टैप फॉलो करने होगें।

शुक्रवार, 9 मई 2014

यह तरीके बनायेगें अापको कम्‍प्‍यूटर पर तेज, स्‍मार्ट और सुरक्षित

My Big Guide पर यह300 वीं Post है, सोचा कि इस पोस्‍ट को यादगार बनाया जाये और एेसी जानकारी दी जाये जो आपके हमेशा काम अाये"
Note -"आप किसी भी लाल रंग के शब्‍द पर क्लिक कर सम्‍बन्धित जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं"

Computer में expert बनने के लिये वैसे तो बहुत मेहनत करनी होती है, लेकिन यह जानकारियॉ आपको  Expert बनने में सहायक हो सकती हैं, दोस्‍तो Computer  पर काम करने तथा "तेज, स्‍मार्ट और सुरक्षित" काम करने में बहुत फर्क है और वह फर्क है जानकारी का, Computer के बारे में बहुत सारी चीजें ऐसी होती है, जिसकी जानकारी हमें नहीं होती हैं, अगर इनके बारे में हमें पता हो और इनकी ठीक से प्रैक्टिस की जाये तो हम भी Computer  में expert बन सकते हैं, आज हम आपको ऐसी ही कुछ जानकारियॉ दे रहे हैं - 

क्‍या आप भी गूगल प्‍लस ईमेल नोटिफिकेशन से हैं परेशान


facebook को टक्‍कर देने के लिये google ने अपनी सोशल नेटवर्किग सेवा google+ शुरू की थी और आज इससे लाखों लोग जुडे भी हुए हैं, लेकिन ज्‍यादातर Google+ के email notifications से परेशान रहते हैं, उनका इनबाक्‍स Google+ के email notifications से भरा रहता है, यह  notifications हर प्रकार के होते हैं, जैसे किसी ने आपकी पोस्‍ट की श्‍ोयर किया हो, या प्‍लस किया हो, या किसी ने आपकी पोस्‍ट पर कोई कमेन्‍ट किया हो अौर भी बहुत सारे अनचाहे notifications जो हर एक मिनट पर आते हैं जिनसे आपका इनबाक्‍स भरा ही रहता है, अगर आप इन  notifications को Stop करना चाहते हैं तो सिर्फ यह स्‍टैप फॉलो कीजिये -

जानें एडोब रीडर के बेहतरीन टिप्‍स

आमतौर पर माना जाता है कि acrobat reader में Open हाेने वाली PDF File केवल Read only होती है, अर्थात उसे पढने के अलावा और कोई काम नहीं किया जा सकता है, लेकिन हम आज आपको acrobat reader कुछ ऐसे Tips बता रहे है, जिनके प्रयोग से आप acrobat reader की सहायता से PDF File में बहुत कुछ कर सकते हैं, साथ ही PDF से सम्‍बन्धित कुछ और टिप्‍स भी है जो आपके अवश्‍य काम अायेगें -

गूगल इनपुट टूल से कीजिये अपनी भाषा में काम


Internet पर अपनी Language में काम करने का मजा ही अलग होता है, लेकिन hindi font जैसे KrutiDev, DevLys इत्‍यादि में हर किसी को typing नहीं आती है। इसी समस्‍या के चलते बहुत से लोग चाहकर भी Hindi में नहीं लिख पाते हैं। लेकिन अब इस समस्‍या का समाधान Google ने कर दिया है, वैसे तो यह tool काफी पुराना है लेकिन अभी भी बहुत लोगों को इसके बारे में नहीं पता है, इस tool का नाम है google input tool, इसकी सहायता से आप अपने Computer और Internet पर 22 Language में बडी ही Easily काम कर सकते हैं, यह 22 Languages है - Amharic, Arabic,  Bengali, Persian, Greek, Gujarati, Hebrew, Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Nepali, Oriya, Punjabi, Russian, Sanskrit, Serbian, Sinhala,  Tamil, Telugu, Tigrinya अौर Urdu

How To Use Autoformat In Word 2007 To Hindi Typing एमएस वर्ड में हिन्‍दी टाइपिंग करते समय ऑटो फॉरमेट का प्रयोग कैसे करें


एमएस वर्ड में kruti dev font और DevLys 010 फ़ॉन्ट में टाइपिंग करते हैं तो एक समस्‍या आमतौर पर सबके साथ होती है कि टाइपिंग करते समय लाइन का पहला अक्षर अपने आप बदल जाता है, दूसरी समस्‍या कहीं कहीं होती है कि "श" और "ष" टाइप करने में दिक्‍कत आती है। जिसको ज्‍यादातर व्‍यक्ति Ctrl+Z के दबाकर सही कर लेते हैं, लेकिन Ctrl+Z से केवल पहली समस्‍या का समाधान होता है, दूसरी वाली का नहीं यानी "श" और "ष" टाइप करने की परेशानी दूर नहीं होती है। 

Online Hindi Typing Tutor (krutidev font में online हिन्‍दी टाइपिंग सीखें)



अगर आप Hindi Typing सीखने के लिये किसी ऐसे सेन्‍टर की तलाश में हैं जो आपको Hindi Typing सिखा सके और वह आपको नहीं मिल रहा है तो आपकी इस समस्‍या का समाधान हो गया है अब आप घर बैठे Hindi typing course कर सकते हो और वह भी बिलकुल फ्री में internetपर English typing सिखाने के लिये सैंकडो Website हैं लेकिन कुछ ही Website है

Read Hindi Comic online हिन्‍दी पत्रिकायें पढें





बचपन में शायद ही कोई व्‍यक्ति ऐसा रहा होगा जिसने हिन्‍दी बाल पत्रिकायें, चन्‍दामामा, चंपक, नन्‍दन, हिन्‍दी कॅामिक्‍स नहीं पढी होगी, मैं आज आपको ऐसी साइट का पता बता रहा हॅू

Hindi book online store (हिन्‍दी पुस्‍तकों को ऑनलाइन भण्‍डार)






अगर आप हिन्‍दी पुस्‍तकों (ebook) के शौकीन हैं और आये दिन नई नई पुस्‍तकों को पढने के लिये दुकानों को खोजते रहते हैं या आर्डर देकर बाहर से मॅगाते हैं, या केवल घर में एक ही समाचार पत्र पढकर सन्‍तोष कर लेते हैं, और अगर आप एक विघार्थी हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर हैं

Learn Microsoft Excel 2007 In Hindi माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सीखें हिन्‍दी में


Microsoft Excel एक बहुत ही उपयोगी Office Software है, आज कल आप तो जानते ही हैं, कि Office में वर्कलोड कितना बढ गया है, हर माह बहुत सारा डाटा तैयार करना पडता है, जिसमें सबसे बडी समस्‍या आती है, Calculation करने की, और उसके  लिये ज्‍यादातर लोग कैल्‍यूलेटर की मदद लेते हैं, कैल्‍यूलेटर छोटी मोटे हिसाब किताब के लिये तो सही है लेकिन अगर हिसाब किताब बडे स्‍तर का है और प्रोफेशनल हैं, तो Excel से अच्‍छा विकल्‍प और कोई नहीं है।

एम एस एक्सेल में सम फार्मूला सीखें

ms excel sum formulas with examples 

आज से एक सप्‍ताह तक हम my big guide पर ms excel formulas with examples बतायेंगें, हमें आशा हैं कि यह आपके अवश्‍य काम आयेगें, इससे पहले हम ms excel का MS एक्सेल 2007 का introduction हिंदी में दे ही चुके हैं, आज हम बतायेंगे कि excel के sum formula के Use कैसे किया जाये, यह बहुत उपयोगी और सरल formula है - 

एक्‍सल में औसत निकालने का फार्मूला

average formula in excel 2007 with example in hindi

Average यानी औसत, MS Excel में भी Average निकालने के लिये इस Formula का use किया जाता है, यह बहुत easy है, जैसे आप Math में Average Formula का Use करते हो, उसी प्रकार से MS Excel में भी Average निकाला जा सकता है साथ ही Auto Average भी निकाला जा सकता है, हम दोनों सीखेगें - 

Learn Computer In Hindi कम्‍प्‍यूटर सीखें हिन्‍दी में


Learn at home

Computer and technical knowledge

And much more............

In our Learning Zone

बिना इंटरनेट खोले क़िसी भीं देश का टाईम डैस्कटॉप पर देखे How To Add Multiple Time Zone Clocks Windows 7

विंडो में बहुत सी ऐसी ट्रिक होति है जो बहुत मजेदार और काम की होतीं है आज आपको विंडो क़ी एक ऐसी ही ट्रिक बताने वाला हु ये ट्रिक उन लोगो के बहुत काम आयेगी जिनके परिवार किसी और देश मे रहते है मेरे पास अक्सर ऎसे लोगो की मेल आती है जो चाहते है कि उन्हे डेक्टॉप पर ही भारत के साथ साथ दूसरे देश क टाइम बिना नैट खोले दिख जाएं तो आइये आपको बताता हु आप किस तरह आप बिना इंटरनेट के दूसरे देशो क टाइम आपने डैस्कटॉप पर देख सकते हो

गुरुवार, 8 मई 2014

बिना किसी साफ्टवेयर के विण्‍डोज को ऑटो शटडाउन करें


आप computer पर कोई काम कर रहे हैं जैसे Downloading, Bernig CDs, Convert Video आदि जिसमें 5 मिनट से लेकर 2 घण्‍टे तक का समय लगता है, और आप चाहते हैं कि दो घण्‍टे बाद आपका कम्‍प्‍यूटर अपने आप शटडाउन हो जाये, तो इसके लिये आपको इण्‍टरनेट से कोई एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी या फिर कम्‍प्‍यूटर के सामने तक बैठे रहना होगा

मंगलवार, 6 मई 2014

अब चुटकियों मे बदले किसी के भी कपडे how to change Dress in photoshop

बहुत टाइम के बाद ब्लॉग पर कोई पोस्ट दे पा रह हु आज क़ी पोस्ट फोटोशॉप से जुडी है आपने मेरी फोटोशॉप से जुडी ओर भी पोस्ट देखीं होंगी और कुछ सीखा भी होगा आज की पोस्ट के द्वारा भी आपको कपडे बदलना बताऊंगा ताकि आप फोटोशॉप के द्वारा किसी के भी कपङे बद्ल सकते हो