गुरुवार, 22 मई 2014

how to chat in hindi on facebook



facebook पर hindi में chat करना बहुत easy है, कुछ ही easy stap को follow करके आप facebook पर hindi में chat कर सकते हो -




  1. Google hindi input  download कीजिये।
  2. यह बडी ही ease  download हो जाता है। 
  3. अब keyboard से Alt+Shift button दबाईये। 
  4. Google hindi input  active हो जायेगा। आप कुछ इस तरह type पाएंगे 
  5. यानी अगर आपको लिखना है कि - आप कैसे हो तो बस type कीजिये - aap kese ho 
  6. अब अपना Facebook Account खोलिये। 
  7. Chat Option पर जाईये और hindi में chat कीजिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।