आमतौर पर माना जाता है कि acrobat reader में Open हाेने वाली PDF File केवल Read only होती है, अर्थात उसे पढने के अलावा और कोई काम नहीं किया जा सकता है, लेकिन हम आज आपको acrobat reader कुछ ऐसे Tips बता रहे है, जिनके प्रयोग से आप acrobat reader की सहायता से PDF File में बहुत कुछ कर सकते हैं, साथ ही PDF से सम्बन्धित कुछ और टिप्स भी है जो आपके अवश्य काम अायेगें -
PDF TRICK - 1 इस तरीके से आप किसी भी 40 Page की E-book को केवल 10 पेज में ही प्रिन्ट निकाल सकते हैं, जिससे Page की भी बचत होगी और Read और देखने में book वाला मजा भी मिलेगा।
यह तरीका उनके लिये हैं, जिनकी बुक पीडीएफ फारमेट में है
Ctrl+P बटन दबाने से यह प्रिन्ट विण्डो ओपन हो जायेगी |
- सबसे पहले अपने Computer में एडोब पीडीएफ रीडर को स्थापित या इन्स्टाल कीजिये।अगर आपके acrobat reader नहीं है। तो आपडाउनलोड कर सकते हैं।
- इन्स्टाल करने के बाद अपने e-book जिसका आप Print निकालना चाहते हैं, उस पर राइट क्लिक करें।
- राइट क्लिक करने पर एक मीनू खुलेगा, जिसमें ओपन विद का आप्शन आयेगा।
- ओपनविद आप्शन कई सारी एप्लीकेशनों के नाम दिये गये होगें, उसमें आप एडोब पीडीएफ रीडर को सलैक्ट कर लीजिये।
- अन्यथा एडोब पीडीएफ रीडर कम्प्यूटर पर डालने पर पीडीएफ फाइल स्वंय ही acrobat reader में खुलेगी।
- फाइल खुलने के बाद प्रिन्ट निकालने के लियेe book के पेजों के हिसाब से 1/4 पेपर Printer में लगा लीजिये
- इसके बाद कीबोर्ड से Ctrl+P बटन को दबाईये।
- Ctrl+P बटन दबाने से प्रिन्ट विण्डो ओपन हो जायेगी।
- यहॉ आपको Page Sizing & Handling आप्शन में Booklet का बटन दिखाई देगा, इसको माउस की सहायता से सलैक्ट कर लिजिये।
- Booklet को सलैक्ट करते ही नीचे कुछ आप्शन प्रकट हो जायेगें।
- जैसे Booklet subset, Sheet From, Binding आदि।
PDF TRICK - 2 smallpdf.com पर आपको अपनी कोई भी PDF FIle इस साइट पर अपलोड करनी है, यह साइट कुछ ही देर में आपको File को 41% तक Reduce कर देती है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आपको अक्सर PDF FIle Reduce करने की आवश्यकता पडती है तो आप अपने क्रोम ब्राउजर में PDF Compressor - Smallpdf.comकी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
PDF TRICK - 3 Email से किसी को कोई डाक्यूमेन्ट या कोई फाइल भेजने के लिये pdf फारमेट बहुत ही यूजफुल होता है इसमें कई सारे पेज एक साथ भेजे जा सकते हैं, तो अगर आपके पास कुछ इमेज फाइलें हैं, जिन्हें आप pdf फारमेट में बदलना चाहते हैं तो jpg को pdf में बदलने के लिये आप इस छोटे से ऑनलाइन टूल को यूज कर सकते हैं, यह बिलकुल फ्री है इसका नाम हैwww.convert-jpg-to-pdf.net/ आप इसका किनती भी बार प्रयोग कर सकते हैं, इसमें एक साथ कई सारे पेज एक साथ convert किये जा सकते हैं।
PDF TRICK - 4 किसी भी पेपर या Image को PDF में बदलने के लिये स्कैनर की अावश्यकता होती है, लेकिन CamScanner HD ऐसा टूल है जिससे अाप आप बडे ही आसानी से(Easily) अपने फोन (Phone) को स्कैनर में बदल सकते हैं, और PDF में convert कर सकते हैं।
PDF TRICK - 5 Scan to Text के लिये इन्टरनेट पर हजारों लिंक है, लेकिन आज आपको ऐसा लिंक दिया जा रहा है जो पूर्णत फ्री है, लेकिन यह Online OCR हिन्दी को छोड 35 भाषाओं को पहचान लेता है, अगर आपका हाथ अंग्रेजी टाइपिंग में कमजोर है, तो यह आपके बहुत काम आ सकता है। www.onlineocr.net/ ऐसा ही एक ऑनलाइन OCR उपकरण है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।