Facebook के Users की संख्या भारत में दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, जिसके कारण इस पर Hacker की नजर रहती है, इसके लिये Facebook अपने सिस्टम में आये दिन बदलाव करती रहती है, लेकिन अगर हमारी ही गलती हो तो दोष किसे दिया जाये, असल में जब हम किसी Cyber cafe में अपना Facebook Account Login करते हैं, तो कभी-कभी उसे Logout करना भूल जाते हैं, या कभी कभी घर पर तो यह हमेशा होता ही है कि हम अपना Facebook Account Logout करते ही नहीं है या हमें याद नहीं रहता, लेकिन कितना अच्छा हो कि Facebook Account अपने आप या Automactically Logout हो जाये, लेकिन अभी यह केवल Google Chrome के लिये है, तो आइये तरीका जानते हैं -
अगर आप Google Chrome प्रयोग कर रहें हैं, तो आप Google Chrome web store से Facebook Auto Log Outडाउनलोड कर लीजिये, आपके Chrome में Timer आ जायेगा, जिसमें आपFacebook Auto Log Out के लिये Time सेट कर सकते हैं, और निश्चित होकर Facebook को Use कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।