अगर आप हिन्दी पुस्तकों (ebook) के शौकीन हैं और आये दिन नई नई पुस्तकों को पढने के लिये दुकानों को खोजते रहते हैं या आर्डर देकर बाहर से मॅगाते हैं, या केवल घर में एक ही समाचार पत्र पढकर सन्तोष कर लेते हैं, और अगर आप एक विघार्थी हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर हैं तो आप प्रतियोगिता दर्पण, (Prayogita Darpan) सामान्य ज्ञान दर्पण (Samanya Gyan) आदि तो पढते ही होगें यह बेवसाइट आपके लिये बहुत कारगर साबित हो सकती है इस साइट में 11 भाषाओं में पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिन्हें आप निशुल्क ऑनलाइन पढ सकते हो। इसके लिये आपको बस इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
शुक्रवार, 9 मई 2014
Hindi book online store (हिन्दी पुस्तकों को ऑनलाइन भण्डार)
अगर आप हिन्दी पुस्तकों (ebook) के शौकीन हैं और आये दिन नई नई पुस्तकों को पढने के लिये दुकानों को खोजते रहते हैं या आर्डर देकर बाहर से मॅगाते हैं, या केवल घर में एक ही समाचार पत्र पढकर सन्तोष कर लेते हैं, और अगर आप एक विघार्थी हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर हैं तो आप प्रतियोगिता दर्पण, (Prayogita Darpan) सामान्य ज्ञान दर्पण (Samanya Gyan) आदि तो पढते ही होगें यह बेवसाइट आपके लिये बहुत कारगर साबित हो सकती है इस साइट में 11 भाषाओं में पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिन्हें आप निशुल्क ऑनलाइन पढ सकते हो। इसके लिये आपको बस इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।