गुरुवार, 22 मई 2014

पीडीएफ फाइलों को आसानी से ऑनलाइन कंप्रेस कीजिये


आज कल हर Job के लिये Internet के माध्‍यम से Online Form भरना पडता है और साथ ही साथ अपने Educational Certificates को भी Scen कर PDF Format में अपलोड करना होता है,  जिसमें कभी-कभी एक परेशानी आती है किसी साइट द्वारा कोई खास File Size दिया जाता है, कि उससे बडे Size की File अपलोड नहीं की जा सकती है, इसके लिये PDF FIle को Compress करना होता है, Internet पर कई सारे Online Compression Tool दे रखे हैं, जिनसे आप किसी भी PDF FIle का Size Compress या Reduce कर सकते हैं -

ऐसी ही एक साइट का नाम है smallpdf.com यह साइट बडी ही Powerful है, अब आपको अपनी कोई भी PDF FIle इस साइट पर अपलोड करनी है, यह साइट कुछ ही देर में आपको File को 41% तक Reduce कर देती है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आपको अक्‍सर PDF FIle Reduce करने की आवश्‍यकता पडती है तो आप अपने क्रोम ब्राउजर में PDF Compressor - Smallpdf.com की एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।