मंगलवार, 6 मई 2014

अब चुटकियों मे बदले किसी के भी कपडे how to change Dress in photoshop

बहुत टाइम के बाद ब्लॉग पर कोई पोस्ट दे पा रह हु आज क़ी पोस्ट फोटोशॉप से जुडी है आपने मेरी फोटोशॉप से जुडी ओर भी पोस्ट देखीं होंगी और कुछ सीखा भी होगा आज की पोस्ट के द्वारा भी आपको कपडे बदलना बताऊंगा ताकि आप फोटोशॉप के द्वारा किसी के भी कपङे बद्ल सकते हो

इस पोस्ट मे मै कपडे बदलना बताउंगा

सबसे पहले फ़ाइल मे जाकर वो फोटो खोले जिसके आप कपडे बदलना चाहते हो
अब जुम टूल की साहयता से फोटो को जूम करे आप फोटो को जूम करने के लिए कीबोर्ड से Ctrl + - का भी इस्तेमाल कर सकते हो
फोटो को जूम करने के बाद पेन टूल को सलेक्ट करे पेन टूल सलेक्ट करने के बाद इसकी सैटिंग जरूर कर ले पेन टूल की सैटिंग की जानकारी आपको मेरी पिछ्ली पोस्ट मे मिल जायेगी जिसे आप यह क्लिक करके देख   सकते है
अब पेन टूल की साहयता से फोटो मे चेहरे को चारो तरफ से सलेक्ट करे पेन टूल से चारो तरफ से सलेक्ट करने के बाद माउस से राइट क्लिक करे और Make Selection को सलेक्ट करे
इसके बाद चित्र के अनूसार Feather वाले बॉक्स में 2 लिख कर ओके कर दे
ओके करने के बाद Ctrl J करके एक नयी लेयर बनाए लेयर बनने के बाद आपको साइट बार मे न्यू बनी हुई लेयर दिख जायेगी
अब आप Ctrl N करके उस साइज की एक न्यू फाइल बनाए जिस साइज मे आपको फोटो तैयार करनी है मै 4x6 की एक न्यू फाइल बना रहा हू
 फाइल बनने के बाद कटे हुए चेहरे को चित्र के अनुसार मूव टूल से पकड कर नयी फाइल पर लेकर आए
अब आप वो कपडे खोले जहां आपको इस चेहरे को सेट करना है मैने लोगो के कुछ कपडे पहले से ही कटिंग करे रखे है तो आपको उसी मे सेट करना बतता हू
इन कपडो मे से मैने एक कोट चेहरे वाली फाइल पर मूव टूल से पकड कर डाला जैसे आपको चित्र मे दिखाई दे रहा है
जैसे आपको चित्र मे दिखाई दे रहा है कि कोट उल्टी दिशा मे है ओर चेहरा दूसरी दिशा मे तो सबसे पहले हम कोट की दिशा को ठीक करते है कोट को सही दिशा मे करने के लिए कोट पर क्लिक करके Ctrl T का बटन दबाएंगे इसके बाद Flip Horizontal पर क्लिक करेगे क्लिक करते ही कोट चेहरे वाली दीशा मे घूम जायेंगा
कोट की दिशा ठिक होने के बाद म्दजमत का बटन दबा दे अब कोट को Ctrl T का बटन दबा कर दुबारा सलेक्ट करे सलेक्ट करने के बाद किबोड से Shift Alt का बटन दबा कर कोट को कोने से पकड कर चेहरे के अनुसार बडा करे
अब फोटो को जूम करके चेहरे को सलेक्ट करकेCtrl T का बटन दबाए चेहरा सलेक्ट होने के बाद किबोड से Shift Alt  का बटन दबा कर चेहरे को कोने से पकड कर कोेट के अनुसार बडा करे जैसे आप चित्र मे देख रहे हो आप चेहरे को माउस की साहयता घूमा भी सकते हो

 चेहरा सेट होने के बाद डबल क्लिक कर दे
अब कोट वाली फाइल को क्लिक करके लेयर वाले बॉक्स मे Background पर क्लिक करेंगे
अब बेकराउड मे सीनरी सेट करते है अब हम वो फोटो खोलेंगे जिसे इसके बेकराउंड मे सेट करना है
अब माउस से सीनरी को पकड कर फोटो वाली फाइल के उपर लाऐंगे
Shift Alt का बटन दबाकर फोटो को माउस से पकड कर बडा करेंगे जैसा कि आप चित्र मे देख रहे है
काम पूरा हाने के बाद इस फाइल को चित्र के अनुसार Ctrl S करके JPEG Format मे सेव कर दे

इस तरह आप किसी के भी कपड़े बहुत ही आराम से बदल सकते है कपडे बदलने की जानकरी मैने वीडियो मे भी दी हुईं है जिसे आप निचे वीडियो मे देख सकते है आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके आप इसे यूट्यूब पर जाकर भी देख सकते है 
 और साथ ही साथ Dress की PSD फाइल भी दे रहा हु रहा जिसे आप यह क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है इस PSD फाइल में मैंने पासवर्ड लगया हुवा है फ़ाइल को डाउनलोड करने के बाद इसका पासवर्ड जानने के लिये आप मुझे spdsp0@gmail.com पर मेल कर सकते है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।