शुक्रवार, 9 मई 2014

Learn Microsoft Excel 2007 In Hindi माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सीखें हिन्‍दी में


Microsoft Excel एक बहुत ही उपयोगी Office Software है, आज कल आप तो जानते ही हैं, कि Office में वर्कलोड कितना बढ गया है, हर माह बहुत सारा डाटा तैयार करना पडता है, जिसमें सबसे बडी समस्‍या आती है, Calculation करने की, और उसके  लिये ज्‍यादातर लोग कैल्‍यूलेटर की मदद लेते हैं, कैल्‍यूलेटर छोटी मोटे हिसाब किताब के लिये तो सही है लेकिन अगर हिसाब किताब बडे स्‍तर का है और प्रोफेशनल हैं, तो Excel से अच्‍छा विकल्‍प और कोई नहीं है।


अगर मान लीजिये आपने रात भर जागकर कोई काम किया, जिसमें 3-4 पेज की Calculation भी की लेकिन जब क्रासचैक किया जो Calculation सही नहीं निकली। तो आपको दोबारा से  फिर वही सब करना पडेगा, जो आपको बहुत भारी लग सकता है, लेकिन अगर ऐसा तीसरी बार करना पडें तो ............ शायद आप उस काम से तौबा कर लेगें, लेकिन Excel की मदद से आप उसी काम को बहुत आसानी से और बहुत ही कम समय में कर सकते हो

 -----------------------------------------------------------------------------------------
Microsoft Excel की विशिष्‍टतायें
------------------------------------------------------------------------------------------
यह बहुत ही सरल और तेज है, टेबल कार्य के लिये पहले से ही सैल बने होते हैं, और आप इसमें कितना भी लम्‍बा चौडा हिसाब किताब एक ही पेज पर बना सकते हो, इसलिये प्रोफेशनल काम के लिये ज्‍यादातर लोग एक्‍सल का प्रयोग करते हैं, साथ ही एक बार कोई भी फार्मूला भरने पर वह सेव हो जाता है, और बार बार आप उसका प्रयोग एक कैल्‍यूलेटर की तरह कर सकते हो, लेकिन यह कैल्‍यूलेटर आपके द्वारा बनाया गया होगा, यानी एक तरह से आप के दिये गये निर्देशन में काम करेगा, जिससे आपका काम और भी सरल हो जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।