शुक्रवार, 9 मई 2014

बिना इंटरनेट खोले क़िसी भीं देश का टाईम डैस्कटॉप पर देखे How To Add Multiple Time Zone Clocks Windows 7

विंडो में बहुत सी ऐसी ट्रिक होति है जो बहुत मजेदार और काम की होतीं है आज आपको विंडो क़ी एक ऐसी ही ट्रिक बताने वाला हु ये ट्रिक उन लोगो के बहुत काम आयेगी जिनके परिवार किसी और देश मे रहते है मेरे पास अक्सर ऎसे लोगो की मेल आती है जो चाहते है कि उन्हे डेक्टॉप पर ही भारत के साथ साथ दूसरे देश क टाइम बिना नैट खोले दिख जाएं तो आइये आपको बताता हु आप किस तरह आप बिना इंटरनेट के दूसरे देशो क टाइम आपने डैस्कटॉप पर देख सकते हो

सबसे पहले आप चित्र के अनुसार टाइम के ऑइकन पर राईट क्लीक करके Adjust date/time पर क्लीक करे
अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको Additional Clocks पर क्लिक करना है इसके बाद आपको चित्र के अनुसार Show this clock को सलेक्ट करना है
Show this clock को सलेक्ट करने के बाद आप अपनी [पसंद का कोई सा भी देश सलेक्ट करके Apply करे ओर ओके कर दे
ओके करते ही निचे टाइम वालीं जगह पर आपकी दोनो घड़ियाँ आ जायेगी जिसे आप माउस से क्लिक करके देख सकते है
इस तरह आप बिना इंटरनेट के साहरे के डेस्कटॉप पर हीं किसी भी देश का टाइम देख सकते हो 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।