शनिवार, 24 मई 2014

Lock Premium & Call Recorder & Android SMS Backup & Restore apps डाउनलोड करे बेहतरीन ट्रिक के साथ

इंटरनेट की बहुत सी ऐसी ट्रिक है जो आप लोगो के बहुत काम आ सकती है आज मैं आपको एक ऐसी ही ट्रिक बताने वाला हु जो आप लोगो के बहुत काम आने वाली है आपने देखा होगा बहुत सी ऐसी साइट है जो अपने डाउनलोड लिक के साथ उन्हें ऐसी साइटों के साथ जोड़ देते है जिन्हे खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है

adf.ly के नाम से एक ऐसी ही साइट मौजूद है जिसमे आपको बहुत से लिंक जुड़े हुवे दिखाई दिए होंगे इससे जुड़ा एक लिंक में आपको देता हु जिसमे आपको एनरॉइड मोबाइल के लिए lock premium का full version वर्जन मिलेगा इस फुल वर्जन को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

क्या हुवा नहीं खुला ना खुलेगा भी नहीं इंटरनेट की दुनिया में ऐसे लाखो करोडो लिंक मौजूद है जो आपको इसी तरह मिलेंगे लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ नहीं खुलेगा लेकिन ऐसे लिंक के अंदर वो ओरिजनल लिंक छुपा होता है जिसमे सॉफ्टवेयर मौजूद होता है आज मैं आपको ऐसे ही लिंक को खोलने की ट्रिक बताने वाला हु
सबसे पहले आप ऐसे किसी भी दिए गए लिंक पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपके सामने ये लिंक कुछ इस तरह adf.ly/nicWF खुलेगा इस लिंक पर चित्र के अनुसार राइट क्लिक करके कॉपी करे
अब इसी जगह राइट क्लिक करके पुराने लिंक को हटा कर इस लिक को पेस्ट कर दे
पेस्ट करने के बाद ये लिंक आपको इस तरह दिखयी देगा http://adf.ly/nicWF यहाँ आपको बस चित्र के अनुसार http के आगे s लिखना है यानी s लिखने के बाद आपका लिंक कुछ इस तरह https://adf.ly/nicWF बन जाएगा लिखने के बाद कीबोर्ड से Enter का बटन दबाए
Enter का बटन दबाते ही आपके सामने एक और लिंक खुलेगा जिसमे आपको चित्र के अनुसार Skip Ad  करना है क्लिक करते ही ओरिजनल लिंक आपके सामने होगा इस तरह आप केवल का इस्तेमाल करके adf.ly से जुड़ा कोई भी लिक खोल सकते हो आपकी प्रैक्टिस के लिए आपको 2 लिंक और देता हु जो इसी तरह है 


Call_Recorder को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Android SMS Backup & Restore को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे उम्मीद करता हु अब आप बेहतरीन रूप से adf.ly से जुड़े लिंक डाउनलोड करना सिख गए होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।