शुक्रवार, 9 मई 2014

Online Hindi Typing Tutor (krutidev font में online हिन्‍दी टाइपिंग सीखें)



अगर आप Hindi Typing सीखने के लिये किसी ऐसे सेन्‍टर की तलाश में हैं जो आपको Hindi Typing सिखा सके और वह आपको नहीं मिल रहा है तो आपकी इस समस्‍या का समाधान हो गया है अब आप घर बैठे Hindi typing course कर सकते हो और वह भी बिलकुल फ्री में internetपर English typing सिखाने के लिये सैंकडो Website हैं लेकिन कुछ ही Website है जो Hindi Typing सिखाती हैं और इसमें से एक आध ही साइट krutidev font में Hindi Typing सिखाती है। अगर आप भी किसी ऐसी ही site को तलाश रहे थे तो समझ लीजिये आपकी तलाश अब पूरी हो गयी है जिस साइट का मैं आपको link दे रहा हॅू उससे आप सिर्फ Hindi Typing ही नहीं सीख सकते बल्कि मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलगू, मलियालम, पंजाबी आदि भाषाओं की Typingसीखने के साथ साथ Online Test भी दे सकते हो जिसके लिये आपको कोई पंजीकरण की आवश्‍यकता नहीं है, प्रतियोगी परिक्षाओं के लिेय Typing  का भी अभ्‍यास इस site पर किया जा सकता है। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।