गुरुवार, 15 मई 2014

अब बनाये किसी भी वेबसाईट या ब्लॉग का Shortcut

बहुत सी ऐसी साइटे है जिन्हें हम रोज खोलते है लेकिन किसी भी वेबसाईट को खोलने के लिए हमे पहले वेब ब्राउसर खोलना होता है उसके बाद उस वेबसाईट का एड्र्स डालना होता है एड्र्स डालने के बाद ही वेबसाईट खुल पाती है अगर अपनी मनपसंद साईट बिना वेब ब्राउसर खोले बिना एड्र्स डाले बस डबल क्लीक करके ओपन हो जाए तो केसा लगेगा


आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाला हु जिसे करने के बाद आप अपनी पसंद की किसी भी वेबसाईट का शॉटकर्ट  डेस्कटॉप पर ही बना कर रख सकते है उस शॉटकर्ट पर डबल क्लीक करते ही आपकी पसंद की वेबसाईट बिना एड्र्स डाले और बिना वेब ब्राउसर के ओपन हो जायेगी

अगर आप अपनी पसंद की वेबसाईट का शॉटकर्ट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल क्रोम डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में डाले फिर इसे ओपन करे

आप जिस वेबसाईट का शॉटकर्ट बनाना चाहते है उस वेब साईट को ओपन करे इसके बाद चित्र के अनुसार गूगल क्रोम की सेटिंग पर क्लीक करे और टूल्स को सलेक्ट करके Creat application shortcuts पर क्लीक करे
Creat application shortcuts पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है इस विंडो में आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे आप अपनी पसंद से किसी को भी या फिर तीनो को सलेक्ट करके Create बटन पर क्लीक कर दे क्लीक करते ही आपकी पसंद की वेबसाईट का आइकन डेस्कटॉप पर बन जाएगा जिसे आप डबल क्लीक करके बिना वेब ब्राउसर के ओपन कर सकते है एक एक बेहतरीन तरीका है अपनी पसंद की वेबसाईट के शॉटकर्ट बनाने का 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।