शनिवार, 10 मई 2014

कैसे करें दुनिया के किसी भी कोने से प्रिन्‍ट


पिछले भाग में आपने जाना कि Google cloud print का Setup कैसे किया जाता है अब जानते हैं कि वह कौन-कौन सी App है जो Google Cloud print के साथ मिलकर आपको मोबाइल को Cloud Ready बनाती है, क्‍लाउड तकनीक के बारे में अगर आप जानते नहीं है तो 


-वह एप्‍लीकेशन जो Google Cloud Print के साथ काम करती हैं - 

Google Cloud print  - यह App किसी भी Android Phone के लिये बहुत ही बेहतरीन एप्‍लीकेशन है, इससे आप बडी ही आसानी से अपने Android Phone को Google cloud print को जोडा जा सकता हैं, और मोबाइल से ही सीधे-सीधे प्रिन्‍ट कमाण्‍ड दी जा सकती है। इससे आप मोबाइल गैलरी, ईमेल, एस0एम0एस0 आदि Documents का प्रिन्‍ट निकाल सकते हैं। Google Cloud print डाउनलोड करें 

Cloud Printer - यह Mozilla Firefox मोबाइल ब्राउजर का Add-on है, जो आपके मोबाइल से इन्‍टरनेट सर्फ करते हुए आपको किसी भी बेवपेज को प्रिन्‍ट करने की सुविधा प्रदान करना है।Cloud Printer डाउनलोड करें 


Easy Print - यह एक Android App है, जो आपके मोबाइल या टैबलेट से आपके प्रिन्‍टर को कनेक्‍ट करने में सहायता करता है। आप इसे गूगल प्‍ले से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।