Average यानी औसत, MS Excel में भी Average निकालने के लिये इस Formula का use किया जाता है, यह बहुत easy है, जैसे आप Math में Average Formula का Use करते हो, उसी प्रकार से MS Excel में भी Average निकाला जा सकता है साथ ही Auto Average भी निकाला जा सकता है, हम दोनों सीखेगें -
पहले देखते हैं कि maths में Average का Formula क्या है -
Average = sum of numbers on list ÷ amount of numbers in list
यानी list दिये गये numbers का योग ÷ कुल numbers
For example - अगर 2, 4, 6, 8 का Average निकालना हो तो
2+4+6+8 ÷ 4 = 5
अब इसी प्रकार हम MS Excel में भी Average निकालते हैं -
MS Excel में भी Average का Formula है -
= AVERAGE(number1,number2,...)
For example - अगर आपको cell a1 से cell a4 तक के numbers का Average निकालना है तो आपको यह Formula type करना होगा -
=AVERAGE(A1:A4)
इस Formula में bracket में लिखी संख्या आपकी Cell Range है
MS Excel में इन्हीं Number के Average निकालने का Formula दूसरा तरीका यह भी हो सकता है कि पहले इन Number का Sum कर लिया जाये और फिर उसे 4 से Divide कर दिया जाये, कोशिश करके देखिये क्या होता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।