Computer में हजारों Font हाेते हैं, English और Hindi के अलग-अलग, लेकिन हम हमेशा दूसरों के Design किये गये Fonts पर ही काम करते हैं, तो आप कहेगें कि कभी मौका ही नहीं मिला अपना खुद का फ़ॉन्ट Design करने का, लेकिन जनाब एक Site ऐसी है जो आपको मौका दे रही है कि आप अपना ख्ाुद के handwriting में Font कर सकें। बस आपको कुछ स्टैप फॉलो करने होगें।
- myscriptfont.com के Home Page पर जाईये वहॉ दी गयी Template को Download कीजिये, उसको Paper पर Print कीजिये।
- अब Print की गयी Template में बडें आराम से Font Design कीजिये।
- Font Design करने के बाद Template को scan कीजिये तथा JPG, TIFF और PNG में save कीजिये। ध्यान रखिये File Sige 2 MB से अधिक नहीं होना चाहिये।
- अब File को myscriptfont.com पर Upload कर दीजिये।
- कुछ समय बाद आपको Font File प्राप्त हो जायेगी। उसे Computer में Save लीजिये और INSTALL कर लीजिये और बस शुरू हो जाईये अपने ख्ाुद के handwriting में Font में टाइपिंग के लिये।
यह भी पढें -कम्प्यूटर में नया फान्ट install कैसे करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।