मंगलवार, 21 जनवरी 2014

2 GB की पेनड्राईव पीसी में 1.86 जी.बी. की क्यों दिखाई देती है?




मैंने पीसी में 2 जीबी की pendrive अपने कंप्‍यूटर में अटैच की मगर पीसी में उसका स्‍पेस चेक करने पर वह 1.8 जीबी की शो हो रहा है, ऐसे केवल मेरे ही साथ नहीं बल्कि आपके साथ भी हुआ होगा।


इसका मतलब यह नहीं 2gb और 1.8 जीबी स्‍पेस में कोई अंतर नहीं असल में किसी भी कंपनी के अनुसार 1*1000 के बराबर 1000 MB होता है मतलब 1000 * 1000 = 1000000 केबी और 1000000*1000 = 1000000000 बाइट जबकि कंप्‍यूटर की गणना के अनुसार 
1000000000/1024 = 976562.5 केबी, 
976562.5/1024 = 953.67 एमबी,
  953.67/1024 = 0.93 जीबी 
तो इस हिसाब से 2जीबी pendrive 1.86 जीबी शो करती है।
कंपनियों द्वारा हार्ड डिस्‍क का मानक
1केबी = 1000 बाइट
1एमबी = 1000 केबी
1जीबी = 1000 एमबी
1टीबी = 1000 जीबी
कंप्‍यूटर द्वारा हार्ड डिस्‍क मानक
1केबी = 1024 बाइट
1एमबी = 1024 केबी
1जीबी = 1024 एमबी
1टीबी = 1024 जीबी


                                ’kadj yky

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।