अगर आप इंटरनेट चलाने के लिए Google Chrome का इस्तेमाल करते हो और ये चाहते हो कि कोई आपकी मर्जी के बिना नेट का इस्तेमाल नहीं करे तो इसके लिए मैं आपको एक ऐसा तरीका बता रहा हू जिससे आप अपने Google Chrome को पासवर्ड डाल कर ताला लगा सकते है Google Chrome में पासवर्ड लगाने के लिए आपको यहाँ जाकर सिंपल सेटअप पास्वोर्ड अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करना होगा
जब ये इंस्टाल हो जाये उसके बाद जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है Tools > Extensions पर क्लीक करे
इसके बाद चित्र के अनुसार सिंपल सेटअप पासवर्ड के Options पर क्लीक करे और वहां अपना पासवर्ड लिख दे जो आ पर लगाना चाहते हो
पासवर्ड लगाने के बाद को Google Chrome बंद करके दुबारा खोले अब आप बिना पासवर्ड के Google Chrome नहीं खोल पाएंगे अगर आप किसी खाश वेबसाईट को लोक करना चाहते है तो मेरी पोस्ट को देखे
जब ये इंस्टाल हो जाये उसके बाद जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है Tools > Extensions पर क्लीक करे
इसके बाद चित्र के अनुसार सिंपल सेटअप पासवर्ड के Options पर क्लीक करे और वहां अपना पासवर्ड लिख दे जो आ पर लगाना चाहते हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।