शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

बिना माउस के माउस पोइन्टर कैसे चलाएं

अगर आपका माउस अचानक काम करना बन्द कर दे या आपको बिना माउस के माउस पाइन्टर को चलाना है तो आप क्या करेंगे
इस स्थिति में आप बिना माउस के सहारे अपने कीबोर्ड के द्वारा माउस पाइन्टर को चला सकते हैं


इसके लिये आपको SMouseKeys को आन करना होगा
MouseKeys को आन करने के लिये बांया Alt + बांया Shift + Number Lock+Ok दबायें



अब माउस पाइन्टर को चलाने के लिये
7 8 9
4 6
1 2 3
का उपयोग करें क्लिक करने के लिये 5 दबाये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।