दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए एक ब्लॉग ट्रिक लेकर आया हूँ। इस ट्रिक से आप अपने ब्लॉग के पोस्ट में लिंक की जगह अपनी मनपसंद फोटो और साथ में मैसेज दिखा सकते है।
वैसे मैंने अपनी पिछली पोस्टो में लिंक की जगह फोटो दिखाने की ट्रिक के बारे में लिखा था और दूसरी पोस्ट में लिंक के साथ मैसेज दिखाने के बारे में भी लिखा था।
लेकिन आज की ट्रिक ऊपर बताये गए दोनों ट्रिक को मिलकर बनी है। मतलब यह है की जब भी आप अपने ब्लॉग की पोस्ट में किसी वेबसाइट/डाउनलोड आदि का आप कोई लिंक देते है, तो उस लिंक की जगह अपनी मनपसंद फोटो या बटन लगा सकते है, और साथ ही उस फोटो के ऊपर पाठक के द्वारा माउस ले जाते ही अपना मैसेज भी दिखा सकते है।
जैसा की हम प्रोफेसेशनल वेबसाइटो में अक्सर देखते है।
उदाहरण के लिए मैं आपको गूगल होम पेज का लिंक निचे एक फोटो के रूप में और साथ में एक मेसेज भी दे रहा हूँ।
तो देखा दोस्तों इस ट्रिक से मैंने आपको गूगल के लिंक को एक फोटो और साथ में मैसेज के द्वारा आपको दिखाया। इस ट्रिक को आप भी कर सकते है। इसके लिए आप इस html code का इस्तेमाल करे।
कोड निचे दे रहा हूँ।
<a href="अपनी वेबसाइट का पता डाले">
<img src="अपनी मनपसंद चित्र या बटन का पता डाले" border="0" alt="अपना सन्देश लिखे" title="अपना सन्देश लिखे">
</a>
<a href="अपनी वेबसाइट लिंक का पता डाले/"><img border="0" src="अपनी फोटो का पता डाले" /></a>
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।