अगर आपको कोई बड़ी फोटो मेल करने में परेशानी आती है यानि वो अपलोड होने में ज्यादा टाइम लेती है क्युकि उसका साइज बड़ा होता है तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हू किसी भी फोटो का साइज बिना किसी सोफ्टवेयर कि साहयता से छोटा कर सकते है और उसकी पिच्चर क्वालटी भी खराब नहीं होगी वेसे तो बहुत से सोफ्टवेयर है जिसे डालने के बाद आप अपनी फोटो का साइज छोटा तो कर लेते हो पर फोटो कि क्वालटी गिर जाती है पर जो मैं आपको तरीका बताने वाला हू उससे बस आपकी फोटो का साइज कम होगा पर आपकी फोटो कि क्वालटी नहीं गिरेगी आइये जानते है केसे आप अपनी फोटो का साइज कम कर सकते हो
आपको जिस फोटो का साइज छोटा करना है उस फोटो पर राईट क्लीक करके ओपन विद पर क्लीक करे इसके बाद पैंट पर क्लीक करे आपकी फोटो पैंट नाम के सोफ्टवेयर में खुल जाएगी फोटो खुल जाने के बाद बस आपको किबोर्ड से कंट्रोल एस दबा कर फोटो सेव करनी है बस आपका काम हो गया और आपकी फोटो का साइज बिना क्वालटी गिरे कम हो गया अब आप फोटो को मेल भी कर सकते जो वो भी चुटकियो में अपलोड लो जाएगी चाहो तो कर के देख लो निचे फोटो में देखे आपको कहा क्लीक करना है
फोटो का साइज छोटा करने से पहले अपनी फोटो का ओरिजनल साइज देख ले जिससे आपको पता चल जायेगा कि आपकी फोटो का साइज कितना कम हुवा है
फोटो का साइज छोटा करने से पहले अपनी फोटो का ओरिजनल साइज देख ले जिससे आपको पता चल जायेगा कि आपकी फोटो का साइज कितना कम हुवा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।