शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

राइट क्लिक में "कॉपी टु" जोड़ें

विण्डोज XP के एक्सप्लॉरर में राइट (दाईं) की के मेनू में "सेंड टू" विकल्प के साथ ही "कॉपी टू" तथा "मूव टू" सोर्टकट जोड़ने के लिए विंडोज की रजिस्ट्री में छोटे से बदलाव करने होंगे. मगर इससे पहले रजिस्ट्री का बैक-अप ले लें.




  • अब "स्टार्ट" पर जाकर "रन" पर क्लिक करें तथा डायलोग बॉक्स में " Regedit" टाइप करें.
  • अब निम्न "की" को रजिस्ट्री में खोजें :
  • HKEY_CLASSES_ROOT\AllFilesystemObjects\shellex\ContextMenuHandlers
  • ContextMenuHandlersfolder पर दांयी क्लिक कर New >  Key to add a new key को चुनें.
  • इसे "Copy To" नाम दें तथा नई "की" के दायें पेनल में डिफोल्ट की वेल्यू पर डबल क्लिक करें.
  • इस कोड को {C2FBB630-2971-11D1-A18C-00C04FD75D13} नए डेटा के रूप में भर दें.
  • इसी तरह फिर से ContextMenuHandlersfolder पर दांयी क्लिक कर New >  Key to add a new key को चुनें.
  • इसे "Move To" नाम दें तथा नई "की" के दायें पेनल में डिफोल्ट की वेल्यू पर डबल क्लिक करें.
  • इस कोड को {C2FBB631-2971-11D1-A18C-00C04FD75D13} नए डेटा के रूप में भर दें.
  • अब ऑके पर क्लिक करते हुए Regedit को बन्द कर दें.

आपके राइट क्लिक पर अब "कॉपी टू" तथा "मूव टू"  विकल्प उपलब्ध है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।