शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता लगाए चुटकियो में

आज के टाइम में मोबाइल हमारी जिन्दगी का अभिंग अंग बन चूका है चाहे कोई छोटा हो या बड़ा हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है इस मोबाइल फोन के कारण ही कभी कभी हमको परेशानी होने लगती है कभी कभी अनजान नंबर से मोबाइल पर आई कॉल देखकर आप संकोच में पड़ जाते है आखिर यह कॉल आई कहां से और किसने की यह कॉल ऐसे मे आप सोचते है कि काश कोई ऐसा साधन होता जिससे मालूम किया जा सकता कि यह कॉल आई कहां से है
वेसे तो इन्टरनेट की दुनिया पर बहुत सी ऐसी साईट है जहा आप मोबाइल नम्बर सर्च करके उसकी लोकेसन का पता लगा सकते है लेकिन ये साइटे केवल मोबाइल नंबर के ओपरेटर और लोकेसन का ही पता देती है की ये नम्बर कोन सी कम्पनी और स्टेज का है आप यहाँ क्लीक करके किसी भी मोबाइल नम्बर को सर्च कर सकते हो इस साईट पर आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा जो आपके काम आएगा मोबाइल नम्बर सर्च करने के बाद आपको बस मोबाइल नम्बर की लोकेसन का पता चलेगा

लेकिन आज मैं आपके लिए जो साईट लेकर आया हु वो आपको मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम भी बताएगी जिस नाम से वो नम्बर रजिस्टर हुवा होगा अगर आपके पास कोई मिस काल आती है तो आप इस साईट के द्वारा उस नंबर के मालिक का नाम पता लगा सकते है वेसे ये साईट अभी बहुत से नम्बर को स्पोट नहीं करती है लेकिन आने वाले टाइम में ये स्पोट करना शुरू कर देगी और इस साईट की सबसे बड़ी खासियत ये है की ये आपको आपके मोबाइल के लिए भी एप्लीकेशन देती है जिसे आप अपने मोबाइल में डाल कर भी किसी भी नंबर को सर्च कर सकते है चलो अब आपको उस साईट पर लेकर चलता हु जहा से आप मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम पता लगा सकते है आप यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जा सकते है जो आपको मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम बताएगी  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।