मंगलवार, 21 जनवरी 2014

ब्लॉग की पोस्ट में लिंक में मेसेज दिखाए

दोस्तों आज मैं आप लोगो के लिए एक ब्लोग ट्रिक लेकर आया हूँ इस ट्रिक से आप अपने ब्लॉग को पोस्ट में जब आप कोई लिंक देते है, तो उसमे आप अपना मेसेज दिखा सकते है

जैसे की आप प्रोफेशनल वेबसाइटों में देखते है  आप को शायद मेरी बात समझ में नही आ रही होगी  तो इसका उदाहरण मैं आपको निचे दे रहा हूँ  आप निचे गूगल लिंक पर अपना माउस ले कर जाये आपको खुद ही पता चल जायेगा  



गूगल

 यह ट्रिक आप इस कोड की सहायता से कर सकते है। कोड मैं निचे दे रहा हूँ। 

<a href="http://www.google.com/" title="गूगल का होमपेज  जीमेल  ऑरकुट  न्यूज़  और भी बहुत कुछ... ">गूगल</a> 

तो दोस्तों ऊपर मैंने कोड दे दिया है। आप जहाँ पर गूगल का पता है वहाँ पर आप अपना पता डाल सकते है। और title= के आगे जो आप टेक्स्ट बॉक्स में दिखाना चाहते है वह आप लिख सकते है। और जहाँ पर मैंने गूगल लिखा वहाँ पर आप अपना लिंक का नाम दे सकते है। 
आसान ट्रिक है। आप भी आसानी के साथ कर सकते है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।