शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

अपने मोबाइल का बेलेंस दुसरे के मोबाइल में ट्रांसवर करके की ट्रिक

मोबाइल आज के टाइम में सबकी जरूरत बन गया है। चाहे छोटा हो या बड़ा हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है। अपने घर से या परिवार से दूर जाने के बाद बस मोबाइल का साहरा बचता है परिवार के लोगो से बाते करने का और मोबाइल से बात तब ही हो पाती है जब मोबाइल में बेलेंस हो।


वेसे तो आजकल हर जगह मोबाइल रिचार्च करने की सुविधा उपलब्ध है लेकिन कभी कभी मोबाइल का बेलेंस ऐसी जगह खत्म होता है, जहा मोबाइल रिचार्च करने की सुविधा नहीं होती या फिर बेलेंस ऐसे टाइम ख़त्म होता है। जब रात होती है ऐसे में या तो आप सुबह होने का इन्तजार करेंगे या फिर उस जगह मोबाइल शॉप खोजने की कोशिश करेंगे जहा मोबाइल रिचार्च की दुकाने बहुत कम होती है।
आज की पोस्ट इसी से जुडी है। जो आपके उस टाइम बहुत काम आएगी जब आपका बेलेंस खत्म हो जाएगा। क्या आपको पता है कि आप मोबाइल के द्वारा भी अपना बेलेंस अपने फ्रेंड या किसी रिश्तेदार के मोबाइल में ट्रांसवर कर सकते है बस थोडा सा शुल्क अदा करके। ये मोबाइल की ऐसी सुविधा है जिसके द्वारा आप 100 रूपये तक का बेलेंस ट्रांसवर कर सकते हो। बशर्ते दोनों नम्बरों का नेटवर्क एक ही होना चाहिए।
तो आइये सबसे पहले शुरू करते है उसी कम्पनी से जो देश की नंबर 1 कम्पनी है। अगर आपके पास एयरटेल का सिम है, तो आप अपने मोबाइल से *141# डायल करे और सभी निदेशो का पालन करते हुवे किसी भी एयरटेल नेटवर्क पर 5 रूपये से लेकर 50 रूपये तक का बेलेंस ट्रांसवर कर सकते है। जितना भी आप एयरटेल नेटवर्क पर बेलेंस ट्रांसवर करोगे उसके लिए आपको 2 या 4 रूपये अतिरिक्त चुकाना होगा।
अगर आपके पास Aircel का सिम है तो आप किसी भी Aircel नेटवर्क पर 5 रूपये से लेकर 100 रूपये तक का बेलेंस ट्रांसवर कर सकते हो। बेलेंस ट्रांसवर करने के लिए आपको अपने Aircel सिम से *122*666# डायल करना होगा। नंबर डायल करने के बाद वो नंबर डाले जिस नंबर पर आपको बेलेंस ट्रांसवर करना है।
अगर आपके पास आइडिया कम्पनी का सिम है और आप किसी दुसरे आइडिया नंबर पर बेलेंस ट्रांसवर करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक मेसेज टाईप करना होगा। GIVE (स्पेस) मोबाइल नंबर (स्पेस) अमाउंट लिख कर 55567 पर भेज दे। जेसे GIVE 9837xxxxxx 50 लिख कर 55567 पर SMS करना है। ऐसा करते ही उस मोबाइल नंबर पर उतना बेलेंस ट्रांसवर हो जाएगा जितना आपने मेसेज में लिखा होगा।
अगर आपके पास BSNL का सिम है तो उसमे भी आपको BSNL नेटवर्क पर बेलेंस ट्रांसवर करने के लिए मेसेज बॉक्स में जाकर एक मेसेज टाईप करना होगा। जिसमे आपको लिखना है GIFT अमाउंट मोबाइल नंबर लिख कर 53733 पर भेजना है उदाहण - GIFT 20 94xxxxxxxx लिख कर 53733 पर मेसेज करे ऐसा करते ही बेलेंस उस BSNL नंबर पर ट्रांसवर हो जाएगा जिसका नंबर आप मेसेज में लिखोगे
अगर आपके पास रिलायंस जीएसएम का सिम है। तो बेलेंस ट्रांसवर करने के लिए आपको मोबाइल से 367 नंबर डायल करना होगा और निदेशो का पालन करते हुवे आगे बढ़ना होगा। डिफाल्ट पिन के रूप में आपको 1 दबाना होगा। ऐसा करते ही आपका बेलेंस उस रिलायंस नंबर पर ट्रांसवर हो जाएगा जो नंबर आप टाइप करोगे।
अगर आप Uninor का सिम इस्तेमाल करते है, तो आपको Uninor नेटवर्क पर बेलेंस भेजने के लिए *202*mobile nambar*अमाउंट# लिखकर डायल करना होगा।
 उदहारण अगर आपको 988795742 नंबर पर 40 रूपये बेलेंस ट्रांसवर करना है तो आपको *202*988795742*40# डायल करना होगा ऐसा करते ही 40 रूपये Uninor नंबर पर ट्रांसवर हो जायेंगे
अगर आप वोडाफोन उपभोक्ता है तो आपको दुसरे वोडाफोन उपभोक्ता के नंबर पर बेलेंस ट्रांसवर करने के लिए *131*अमाउंट*मोबाइल नम्बर# डायल करना है ऐसा करते ही वोडाफोन उपभोक्ता के पास बेलेंस ट्रांसवर हो जाएगा
TATA DOCOMO के कस्टमरो के लिए अभी बेलेंस ट्रांसवर करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है इस तरह आप अपने मोबाइल से ही अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के नम्बर पर बेलेंस ट्रांसवर कर सकते हो ये वो ट्रिक है जो मुसीबत के टाइम पर बहुत काम आएगी अपने अपने नेटवर्क के हिसाब से आप इन्हें अपने मोबाइल में शेव कर सकते है क्या पता कब आपको इसकी जरूरत पढ़ जाए।.........
नोट - अगर किसी नेटवर्क की ट्रिक काम ना करे तो आप कस्टमर केयर से बेलेंस ट्रांसवर की जानकारी ले सकते है 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती| कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।